Ekta Kapoor on Naagin 6: टीवी सीरियल नागिन का छठा सीजन 12 फरवरी को शाम आठ बजे ऑन एयर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल में नागिन यानी तेजस्वी प्रकाश कोरोना महामारी से लड़ते हुए नजर आएंगी। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स बन रहे थे। वहीं, यूजर्स शो के मेकर्स को ट्रोल कर रहे थे। अब एकता कपूर ने कहा कि उन्हें पता था कि ये गालियां पड़ने वाली है।
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'नागिन 6 (Naagin 6) की थीम का आइडिया मेरी एक दोस्त ने दिया। उसका कहना था कि कोरोना न केवल महामारी है बल्कि, इसने हर एक चीज को बदल दिया है। उस वक्त मुझे मालूम था कि मुझे गालियां पड़ने वाली हैं। मुझसे मेरी दोस्त ने कहा कि मैं हाल-फिलहाल में चल रहे देश के मुद्दों पर कुछ नहीं कर रही हूं। नागिन के जरिए मैं बस ये दिखाना चाहती हूं कि बीते दो साल में लोगों ने क्या-क्या नहीं झेला है। मैं ट्रोलिंग के लिए भी तैयार थी।'
नहीं है कोई परेशानी
एकता कपूर आगे कहती हैं कि, 'नागिन एक कॉमर्शियल सीरियल है। ऐसे में उन्हें पता था कि इस पर आलोचना होगी। मुझे इस बात से कोई भी परेशानी नहीं है। हॉलीवुड में भी सच्ची घटनाओं पर शो बनते हैं और दर्शक उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। उदाहरण के तौर पर टाइटैनिक सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म थी, इसे काफी प्यार मिला था। पिछले दो साल में काफी कुछ बदल गया है। ऐसे में नागिन को भी काफी बदलना पड़ा है।'
फ्लॉप रहे थे पिछले दो सीजन
नागिन छह के पिछले दो सीजन फ्लॉप रहे थे। एकता कपूर ने कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं है। नागिन छह के प्रोमो में दिखाया है कि पड़ोसी देश अपने देश पर हमला कर रहा है। और इस चीज का समाधान खोजने के लिए वैज्ञानिक, संत और भिक्षु एकजुट हो जाते हैं।
सीरियल में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में होंगी। इसके अलावा बिग बॉस सीजन 15 के ही कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल अहम रोल में होंगे। वहीं,अदा खान फिर एक बार 'नागिन 6' से अपनी वापसी कर रही हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस बार वो कौन सा किरदार निभाएंगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।