मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक कैंसर से जूझ रहे हैं। घनश्याम नायक का मुंबई में ट्रीटमेंट चल रहा है। एक्टर ने बताया कि फिलहाल वह ठीक हैं और जल्द से जल्द काम पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक की गर्दन पर कुछ मस्से दिखे थे। टेस्ट में ये कैंसर निकला। इसके बाद उनकी कीमोथेरेपी की गई। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में वेट्रन एक्टर ने कहा, 'हां मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है। मुझे लगता है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। अब मैं ठीक हूं और जैसे ही मुंबई में शूटिंग शुरू हो जाएगी तो मैं वापस काम पर लौट आऊंगा। मैं सेट पर वापसी का इंतजार कर रहा हूं। मेरी महीने में एक बार कीमोथेरेपी होती है।'
काम पर लौटे वापस
घनश्याम नायक आगे कहते हैं, 'डॉक्टर ने मुझसे कहा है कि मैं काम पर वापस लौट सकता हूं। कोई समस्या नहीं है। मैं सिर्फ सकारात्मक चीजों के बारे में बात करना चाहता हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं।' वेट्रन एक्टर ने हाल ही में दमन में शूटिंग की थी। इस पर उन्होंने कहा, 'दमन में शूटिंग करने और कास्ट से मिलने में काफी मजा आया था। मैं फिट और फाइन हूं, साथ ही शूटिंग कर सकता हूं। मैं जानता हूं तो कि मैं 100 साल जीने वाला हूं, मुझे कुछ नहीं होगा।'
डरकर घर पर नहीं बैठ सकते
घनश्याम नायक से पूछा कि मुंबई में कोरोना की वर्तमान स्थिति के कारण वह अपनी सेहत को लेकर चिंतित हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'कोविड की स्थिति पिछले एक साल से बनी हुई है लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि हम डरकर घर पर बैठ जाएं।'
तारक मेहता के एक्टर आखिर में कहते हैं, 'मैं एक सकारात्मक सोच वाला इंसान हूं। मैं कभी भी जिंदगी से दुखी ये निगेटिव नहीं होता हूं। मैं आखिरी सांस तक काम करना चाहता हूं। मैं चेहरे पर मेकअप होते हुए मरना चाहता हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।