तारक मेहता के नट्टू काका के गले से निकाली गईं 8 गांठें, घनश्याम नायक ने अस्पताल से बयां किया अपना हाल

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Nattu Kaka Surgery: गर्दन की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुए नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक के गले से 8 गांठें निकाली गई हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Nattu kaka Ghanshyam Nayak
घनश्याम नायक 
मुख्य बातें
  • सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे टीवी अभिनेता घनश्याम नायक
  • डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गले से निकालीं 8 गांठें
  • वरिष्ठ टीवी कलाकार ने अस्पताल से बयां किया अपनी सेहत का हाल

मुंबई: मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता घनश्याम नायक की इस सप्ताह की शुरुआत में गर्दन की सर्जरी हुई थी और हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की है। अस्पताल से ईटाइम्स के साथ बात करते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार ने कहा, 'मैं अब बहुत बेहतर हूं। मुझे मलाड के सुचक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज पहला दिन है जब मैं सोमवार को सर्जरी के बाद खाना खा रहा हूं। पहले तीन दिन कठिन थे, लेकिन मैं अब केवल जीवन में आगे बढ़ने की ओर देख रहा हूं।'

इससे पहले जानकारी आई थी कि वरिष्ठ अभिनेता घनश्याम नायक के गले में एक गांठ थी जिसे तत्काल हटाया जाना था। सर्जरी लगभग 4 घंटे तक चली। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'आठ गांठों को हटा दिया गया है। और, मुझे वास्तव में नहीं पता कि इतनी सारी गांठें गले में कैसे बन गईं। उन गांठों को आगे के परीक्षण के लिए भेजा गया है, लेकिन मुझे ईश्वर में विश्वास है, जो भी करेगा अच्छा ही करेगा।'

घनश्याम जी ने कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के उनके कई साथी उन्हें फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहे हैं।

इस बारे में बात करते हुए घनश्याम कहते हैं, 'वह बताते हैं कि वे सेट पर वापस आने के लिए मेरा इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मुझे एक महीने के आराम की सलाह दी गई है। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि मैं कम से कम नवरात्रि तक शूटिंग फिर से शुरू कर पाऊंगा।'

घनश्याम जी का उनका बेटा और बेटी ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने कहा, 'बेटा रात में मेरे साथ रहने के लिए आता है, दिन भर बेटी यहां रहती है। मेरी देखभाल करने वाली डॉक्टरों की टीम भी बहुत अच्छी है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर