सितारों द्वारा निभाए गए लोकप्रिय किरदार लोगों पर इतनी मजबूत छाप छोड़ते हैं कि उनकी रील पहचान अक्सर उसके असली व्यक्तित्व को छुपा देती है। टीवी अभिनेत्री शफक नाज भी इस अनुभव से गुजर चुकी हैं जब उनका एक रील लाइफ किरदार रियल लाइफ पर हावी हो गया था। महाभारत (2013) टीवी शो में कुंती माता की भूमिका के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। इस किरदार की वजह से लोग उन्हें स्क्रीन अवतार से अलग देखने के लिए राजी नहीं थे। यही कारण था कि जब शफक नाज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वेस्टर्न ड्रेसेस में तस्वीरें शेयर कीं तो उन्हें काफी ज्यादा फॉलोवर्स ने अनफॉलो कर दिया था।
जी हां, फिलहाल गुम है किसी के प्यार में श्रुति की भूमिका निभा रहीं शफक नाज ने हाल ही में इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की है। एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे कुंती माता की भूमिका निभाने का कोई अफसोस नहीं है और अगर मुझे ऐसी भूमिका की पेशकश की जाती है तो मैं इसे फिर से करूंगी। मैंने उस किरदार को जिया और पसंद किया। मेरी एकमात्र शिकायत यह है कि लोगों को पता होना चाहिए कि यह एक ऐसा किरदार था जिसे मैंने निभाया था। उन्हें व्यक्ति के वास्तविक जीवन नहीं भूलना चाहिए या प्रोफेशनली जो कुछ भी किया है, उसे हावी नहीं होने देना चाहिए।'
'कुंती माता' को मिलते थे ऐसे कमेंट्स
'मैं सिर्फ 21 साल की थी जब मैंने भूमिका निभाई थी। यह वास्तव में अजीब था जब मैं स्कर्ट या अन्य वेस्टर्न कपड़े पहनकर तस्वीरें पोस्ट करती थी तो मुझे मैसेज मिलते थे- 'कुंती माता, आपने क्या पहना है? ये कपड़े तुम पर नहीं जंचते'। इतना ही नहीं बहुत से लोगों ने मुझे सिर्फ इसलिए अनफॉलो कर दिया क्योंकि वे मुझे अब आधुनिक कपड़े पहने हुए नहीं देख सकते।'
शफक नाज ने लिया था ये फैसला
अभिनेत्री शफक नाज की तस्वीरों पर आने वाले कमेंट्स ने उन्हें कमेंट्स सेक्शन बंच करने पर मजबूर कर दिया था। एक्ट्रेस बताती हैं, 'ईमानदारी से कहूं तो यह मेरी प्रोफाइल और मेरी जिंदगी है। मैं जो करना चाहती हूं वह करूंगी। मैं वास्तव में परवाह नहीं करती, क्योंकि मुझे पता है कि मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं, कुछ भी अश्लील नहीं डाल रही हूं, या सीमा पार नहीं कर रही हूं। लेकिन एक समय के बाद यह काफी सीमाएं पार कर चुका था और बहुत ज्यादा परेशान करने वाला हो गया था।'
गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस कहती हैं, 'एक कलाकार के रूप में, आप हमेशा उस एक किरदार को निभाने की ख्वाहिश रखते हैं, जो हमेशा लोगों के जहन में रहे। मैं इस तरह के किरदार को निभाने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं। आठ साल हो गए हैं और लोग मुझे आज भी कुंती माता के रूप में याद करते हैं। हालांकि, वे मुझे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं कि मैं कौन हूं। मुझे बस यही लगता है कि लोग मुझे उस किरदार के लिए जज करें जो मैं अभी निभा रही हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।