GHKKPM New Entry: गुम है किसी के प्यार में हो रही पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर की एंट्री, यामिनी मल्होत्रा को करेगी रिप्लेस

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Replacement Tanvi Thakkar and yamini malhotra: शिवानी बुआ के रूप में अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। लेकिन उनके गुम है किसी के प्यार में छोड़ने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

Tanvi Thakkar replace yamini malhotra in Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin star plus Serial
गुम है किसी के प्यार में टीवी शो।  
मुख्य बातें
  • गुम है किसी के प्यार में दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
  • सीरियल में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं।
  • अब अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा ने शो छोड़ दिया है।

आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सीरियल में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न के साथ सई और विराट की प्रेम कहानी दिलचस्प होती जा रही है। अब, कथित तौर पर सीरियल में नई एंट्री होने वाली है। टीवी अभिनेत्री तन्वी ठक्कर, जो कई शो का हिस्सा रही हैं उन्हें लेकर खबर है कि वो गुम है किसी के प्यार में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

जल्द ही तन्वी ठक्क सीरियल गुम है किसी के प्यार में एंट्री लेंगी। हालांकि उन्हें नए किरदार में नहीं देखा जाएगा, लेकिन अभिनेत्री सीरियल की एक एक्ट्रेस को रिप्लेस करेंगी, जो कि शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तन्वी अब यामिनी मल्होत्रा की जगह शिवानी बुआ के रूप में नजर आएंगी। 

यामिनी का किरदार हमेशा सई का समर्थन करता है और शिवानी बुआ के रूप में अभिनेत्री यामिनी मल्होत्रा को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। लेकिन अब वो गुम है किसी के प्यार में छोड़ चुकी हैं। हालांकि यामिनी के शो बाहर होने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवानी बुआ के रूप में तन्वी को क्या प्रतिक्रिया मिलती है।

तन्वी ठक्कर को आखिरी बार सीरियल बेपनाह प्यार में देखा गया था। उन्होंने मिले जब हम तुम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की था। बाद में वो सास बिना ससुराल, पवित्र रिश्ता, मधुबाला एक इश्क एक जूनून और बहू हमारी रजनी कांत में दिखाई दीं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर