मुंबई. आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम में काम कर चुके टीवी एक्टर जावेद हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें हैदर सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं। अब खुद जावेद ने इस वीडियो की सच्चाई बताई है।
मिरर ऑनलाइन से बातचीत में जावेद हैदर ने बताया कि- 'नहीं मैंने सब्जी बेचना शुरू नहीं किया है। मैं अभी भी एक्टर हूं। सब्जी बेचने वाली वीडियो केवल एक मजाक था। ये मैंने केवल टिक टॉक पर अपने फॉलोवर्स को संदेश देने के लिए बनाया था।'
जावेद ने कहा कि- 'मैं वीडियो के जरिए बताना चाहता था कि मुश्किल वक्त है और कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि इसका दूसरा मतलब निकाला जाएगा।'
डॉली बिंद्रा ने शेयर किया था वीडियो
जावेद हैदर की ये वीडियो सबसे पहले डॉली बिंद्रा ने शेयर की थी। जावेद ने कहा कि- 'डॉली बिंद्रा ने सोशल मीडिया पर मेरी ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि मैं सब्जी बेच रहा हूं। मैंने वीडियो पर कमेंट भी किया था कि ये एक्टिंग है।'
बकौल जावेद- 'भगवान की दया से मैं एक नॉर्मल जिंदगी जी रहा हूं। अगर अगले कुछ महीने तक भी काम शुरू नहीं हुआ तो मेरे पास इतना काफी है। हालांकि, भविष्य में मुझे सब्जियां बेचना पड़े तो भी कोई दुख नहीं हैं। ये भी एक्टिंग की तरह एक जॉब है।'
इन फिल्मों में किया है काम
गुलाम के अलावा जावेद साल 2009 में आई फिल्म Baabarr का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने जिनी और जूजू टीवी शो में भी नजर आए थे। इसके अलावा साल 2017 में आई फिल्म लाइफ की ऐसी की तैसी में भी काम किया है।
डॉली बिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा था- 'जावेद हैदरी एक अभिनेता है और आज सब्जी बेच रहे हैं। लॉकडाउन और कोरोना वायरस महामारी के कारण कोई काम नहीं मिल रहा है।जावेद हैदर इंडिया में जन्मे हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।