हिना खान के ऐसे थे अपने पिता से रिश्ते, घरवालों से झूठ बोलकर आई थीं मुंबई, केवल पापा को पता थी सच्चाई

कार्डिएक अरेस्ट से हिना खान के पिता का निधन हो गया है। हिना अपने पिता के काफी करीब थी। हिना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह मुंबई आई तो उन्होंने केवल अपने पिता को सच्चाई बताई थी।

Hina Khan
Hina Khan 
मुख्य बातें
  • हिना खान के पिता का निधन हो गया है।
  • हिना खान अपने पिता के बेहद करीब थीं।
  • हिना ने बताया कि वह हर एक बात अपने पिता से शेयर किया करती थीं।

मुंबई. हिना खान के पिता का निधन हो गया है। हिना खान अपने पिता के बेहद करीब थीं। वह सोशल मीडिया पर अपने पिता के वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं। यही नहीं, हिना खुद को अपने पिता की परी बताती हैं।  

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में हिना खान ने कहा, 'मैं नहीं जानती कि कितने लोग इस बारे में जानते हैं। लेकिन, जब मैं मुंबई आई तो मैंने सभी से झूठ बोला था। केवल मैंने अपने पिता से इस पर चर्चा की थी।'

एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी मम्मी और परिवार के दूसरे सदस्य को लगा कि मैं दिल्ली में हूं। केवल मेरे पिता को इसके बारे में पता था। वह हर अच्छे और बुरे काम में मेरा साथ दिया करते थे।'

Hina Khan Father Dies Due To Cardiac Arrest

अच्छे और बुरे में देते थे साथ
हिना खान के मुताबिक, 'मैं अपने पिता को पहले अपनी तरफ कर लेती थीं। यदि कुछ बुरा होता तो सारा दोष उनके सिर पर मढ़ देती थीं। वह मेरी मां से सारी डांट सुना करते थे।' 

आपको बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस हिना खान के पिता का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हुआ है। पिता की मौत की खबर सुनकर हिना खान तुरंत मुंबई पहुंच गई थीं। कई सेलेब्स हिना के पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

Hina Khan's father passes away due to a heart attack

नहीं था करियर ऑप्शन
फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को लिखे पोस्ट में बताया कि वह एक कट्टर कश्मीरी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, जहां पर एक्टर बनना कभी एक करियर ऑप्शन नहीं था। 

हिना खान ने लिखा, 'उनके पिता ने कहा कि वह उन्हें एक्टिंग तभी करने देंगे जब वह अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगे। वह पूरी रात शूट करती थीं और ब्रेक के दौरा पढ़ाई करती थीं और दिल्ली एग्जाम देने जाती हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर