हिना खान ने मीडिया के लिए लिखा थैंक्यू नोट, बोलीं- जब मुझे रोककर पोज देने को कहते हैं तो...

Hina Khan thanks Note for media: साल 2019 के बाद एक बार फिर से हिना खान, कान्स में अपनी दमदार शुरुआत के साथ फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं। फ्रांस से लगातार हिना के नए लुक सामने आ रहे हैं, जिन्हें फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है...

Hina Khan thanks Note: HK said media making her feel special at the Cannes 2022 film festival
हिना खान। 
मुख्य बातें
  • हिना खान, कान्स 2022 में अपनी मौजूदगी को लेकर चर्चा में हैं।
  • हिना अपने स्टनिंग लुक्स और फैशनसेंस से सबका दिल जीतती दिखी हैं।
  • फ्रांस से लगातार हिना के नए लुक सामने आ रहे हैं।

Hina Khan thanks Note: टीवी एक्ट्रेस हिना खान फिलहाल कान्स 2022 में अपनी मौजूदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में हिना को कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक रेड कारपेट पर लेटेस्ट बकाइन गाउन में शानदार मौजूदगी दर्ज कराते हुए देखा गया। हमेशा की तरह हिना खान अपने स्टनिंग लुक और फैशनसेंस से सबका दिल जीतती दिखीं। अब हिना ने मीडिया के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है। एक्ट्रेस ने अपनी 'अनमोल' तसवीरों के लिए फोटोग्राफर्स को दिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी शेयर किया है कि जब उनको रोककर तस्वीरों के लिए पोज देने को कहा जाता है तो वह कितनी खुश होती हैं।

हिना खान ने अपने नोट में लिखा, 'मेरे विचार- कान्स फेस्टिवल में मीडिया की सराहना में.... मैं चाहे कितने भी फोटोशूट कर लूं, चाहे कितने भी वीडियो बना लूं... लेकिन आपकी रेड कारपेट तस्वीरों को देखने का यह अहसास अनमोल है। रेड कार्पेट लुक्स को कुछ भी हरा नहीं सकता है। रेड कार्पेट पर मीडिया द्वारा हमेशा इतना प्यार और ध्यान देने के लिए धन्यवाद। मुझे अच्छा लगता है जब वे मुझे रोकते हैं और मुझे पोज देने के लिए कहते हैं। मैं हमेशा कहती हूं, यह आपका आत्मविश्वास ही है जो सब कुछ बदल सकता है। इतनी प्यारी रेड कारपेट तस्वीरें... आपने कर दिखाया लड़की, आप पर गर्व है।'

पढ़ें- अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने की अपनी शादी की घोषणा? कपल ने कहा जल्द मिलेगा सभी को इनविटेशन कार्ड

हिना खान ने अपने पोस्ट को ट्विटर पर भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा था, 'मेरे विचार कान्स फिल्म फेस्टिवल में मीडिया के लिए-  प्रशंसा में... मुझे हमेशा विशेष महसूस कराने के लिए धन्यवाद। आपके प्यार और ध्यान के लिए धन्यवाद... #CannesFilmFestival2022 #Cannes22 #TheCameraLovesMe'

साल 2019 के बाद एक बार फिर से हिना खान, कान्स में अपनी दमदार शुरुआत के साथ फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं। फ्रांस से लगातार हिना के नए लुक सामने आ रहे हैं, जिन्हें फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर