Indian Idol 13 : 10 सितंबर से इंडियन आइडल 13 टेलिकास्ट होने वाला है। इस शो को नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज करेंगे। शो के ऑडिशन पहले ही देशभर में शुरू हो गए थे। कोरोना काल के बाद पहली बार ऑन ग्राउंड ऑडिशन शुरू हुए हैं। देश के अलग- अलग कोने से कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाने के लिए आए हैं। शो के कई कंटेस्टेंट्स की सुरीली अवाज का प्रोमो आउट हो चुका है। हर कोई तीनों जजेस को अपने टैलेंट से इंप्रेस करना चाहता है। इस शो से कई लोगों की किस्मत चमकी हैं।
कोलकाता से सेंजुती दास ने इंडियन आइडल 13 के मंच पर अपना ऑडिशन दिया। उन्होंने बताया कि म्यूजिक उनका पैशन है। सेंजुती पिछले तीन साल से मुंबई में रह रही हैं। सेंजुती अपने परफॉर्मेंस से सिंगर विशाल ददलानी को इंप्रेस करना चाहती हैं।
क्या सेंजुती कर पाएंगी अपनी सुरीली आवाज से जजेस को इंप्रेस?
सेंजुती ने बताया कि वो सोनी टीवी के शो 'यशमती मया की ननदलाला' में गाना गा रही हैं। उन्होंने बताया कि वो यशोमती और धरा मां से जुड़ा जितने भी गाने सब उनकी आवाज में हैं। इससे तीनों जजेस काफी इंप्रेस हो जाते हैं। सेंजुती ने 'थोड़े बदमाश हो तुम, थोड़े नादान हो' गाया। क्या उनकी सुरीली आवाज से नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी को इंप्रेस कर पाईं?
कब से ऑन एयर हो रहा है इंडियन आइडल 13
इंडियन आइडल का हर सीजन धमाकेदार रहता है। इस शो से यंग सिंगर्स को पॉपुलैरिटी के साथ- साथ मौका भी मिलता है। ये शो 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे टेलिकास्ट होगा। शो का पिछला सीजन इंडियन आइडल 12 काफी सक्सेफुल रहा था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।