मुंबई. नागिन 4 की एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट जैसमीन भसीन 28 जून को अपना बर्थडे मना रही हैं। जैसमीन भसीन को पहचान नागिन 4 से मिली थी। इस सीरियल में उन्होंने नयनतारा का किरदार निभाया था।
राजस्थान के कोटा में पली बढ़ीं भसीन ने हॉस्पिटैलिटी का कोर्स किया है। जैसमीन ने साल 2011 में तमिल फिल्म 'वानम' से डेब्यू किया। जैसमीन ने कई तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया। साल 2015 में जैसमीन भसीन ने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया। साल 2015 में उन्होंने टीवी सीरियल टशन-ए-इश्क में काम किया था। इसके बाद वह दिल से दिल तक, बेलन वाली बहू और तू आशिकी जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं।
खुद भरी कॉलेज की फीस
बिग बॉस के एक अनसीन अनदेखा वीडियो में जैसमीन अभिनव शुक्ला को अपने बचपन के बारे में बताया था। जैसमीन कह रही हैं कि जब वह छोटी थी तो उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उनकी फीस भर सके। जैसमीन के मुताबिक मेरी मम्मी भी मेरे स्कूल मे ही टीचर थी। ऐसे में अगर मैं 70 फीसदी से ज्यादा मार्क्स स्कोर करें तो उन्हें फीस नहीं भरनी होगी। जैसमीन आगे कहती हैं, 'मैंने अपनी पढ़ाई खुद की है। जैसमीन आगे बताती हैं कि उन्होंने अपना स्टडी लोन भी खुद चुकाया है।'
कर चुकी हैं आत्महत्या की कोशिश
जैसमीन ने बिग बॉस 14 में खुलासा किया था कि उनके चेहरे और शरीर में कई दाग थे जिसके चलते वह जब भी ऑडीशन देती थी, उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था। रोजाना 8-10 रिजेक्शन का सामना करते हुए व बुरी तरह टूट गई थी। जैसमीन ने कहा, 'मैंने मान लिया था कि मेरा कुछ नहीं हो सकता।'
जैसमीन आगे कहती हैं, 'मैं बुरी तरह हार गई थी, जिसके बाद एक दिन मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया। मैं एक साथ ढेर सारी अलग-अलग दवाइयां खा लीं, लेकिन किस्मत से मैं बच गई।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।