Jhalak Dikhlaa Jaa 10 : 'इनकी दो-दो मां है' बसंती के रोल पर अली असगर के बच्चों का बनाया जाता था मजाक

Ali Asgar on Jhalak Dikkhla Jaa 10: अली असगर झलक दिखलाजा सीजन 10 में परफॉर्म कर रहे हैं। अली ने बताया कि उनके महिला किरदार के कारण बच्चों को काफी कुछ सुनना पड़ता था। जानिए क्या कहा अली असगर ने।

Ali Asgar
Ali Asgar 
मुख्य बातें
  • झलक दिखलाजा सीजन 10 में अली असगर हिस्सा ले रहे हैं।
  • अली असगर ने बताया महिला किरदार के कारण बच्चों को चिढ़ाया जाता है।
  • अली असगर के मुताबिक उनके बेटे दादी का किरदार देखते उठकर चले जाते थे।

मुंबई. अली असगर रिएलिटी शो झलक दिखलाजा 10 (Jhalak Dikkhla Jaa 10) में नजर आ रहे हैं। अली असगर इससे कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में दादी का किरदार निभा चुके हैं। अली की बेटी ने झलक दिखलाजा में बताया था कि दादी के किरदार के कारण स्कूल में उनके दोस्त चिढ़ाते थे। बनाया जाता था। अब अली ने खुलासा किया है कि उनके बेटे ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें कुछ और नहीं आता है। अली असगर ने ये भी बताया कि स्कूल में बच्चों को उनके बसंती किरदार के लिए भी चिढ़ाया जाता था। 

अली असगर (Ali Asgar) ने झलक दिखलाजा 10 में कहा, 'मेरे बच्चों को स्कूल में चिढ़ाया जाता था कि मैं केवल महिलाओं के किरदार निभा रहा हूं। मेरे बच्चे तब चौथी या पांचवीं क्लास में पढ़ते थे। मैं बसंती का किरदार निभाता था तो उन्हें चिढ़ाया जाता था। मेरे बच्चों से उनके दोस्त कहते थे, अरे इसका बाप बसंती है, इसकी दो-दो मां है। हर रविवार को मेरी पूरी फैमिली साथ डिनर करती है, मेरे शो टीवी में चलता था और टीवी में घोषणा होती थी कि मैं बहू बनकर आने वाला हूं। मेरा बेटा खड़ा हो जाता और पूछता, 'आपको और कुछ आता नहीं है? ' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Also Read: फैमिली वीक में बच्चों का वीडियो देख इमोशनल हुए अली असगर, बेटी बोलीं- दादी के नाम से स्कूल में चिढ़ाते थे दोस्त

नौ महीने तक नहीं मिला काम 
अली असगर आगे कहते हैं, 'बेचारे छोटे बच्चे ने कहा कि आपको पता नहीं है कि हमें स्कूल में चिढ़ाया जाता है क्योंकि, आप महिलाओं के किरदार निभाते हैं। मैं सभी चीजों को नजरअंदाज कर देता था। हर रविवार के एपिसोड में मैं एक बार फिर महिलाओं के किरदार में आता था, बच्चे डिनर टेबल से उठकर चले जाते थे। मैंने जब तय किया कि महिलाओं का किरदार नहीं निभाऊंगा तो मुझे काम मिलना बंद हो गया। यकीन मानिए, मैंने नौ महीने तक काम को मना किया। मेरे पास काम नहीं था। मुझे केवल फीमेल रोल ही मिल रहे थे।' 

बकौल एक्टर, 'ऐसा नहीं है कि मैंने दूसरे रोल नहीं निभाए है लेकिन, मैंने जब से कॉमेडी करनी शुरू की है, मुझे एक ही तरह के रोल मिल रहे हैं। मैं केवल महिलाओं के ही कपड़े पहनता था। मुझे ट्रोल किया गया। मेरे लिए काफी गलत बातें लिखी जा रही थी। मुझसे कहा जाता था नामर्द, मर्द बन बेशर्म ये वह। मैं इन्हें इग्नोर किया करता था।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर