द कपिल शर्मा शो में कुछ हफ्ते पहले बी.आर चोपड़ा की 'महाभारत' की स्टार कास्ट पहुंची थी जिसमें नीतीश भारद्वाज , गजेंद्र चौहान, पुनीत इस्सर, गुफी पेंटल और फिरोज खान शामिल थे। इसके बाद महाभारत में 'भीष्म' का रोल निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा पर निशाना साधते हुए उनके शो को चीप, वाहियात और फूहड़ता से भरा बताया।
कपिल शर्मा ने किया रिएक्ट
इन सबके बीच कपिल शर्मा ने ईटाइम्स से बात की। इस दौरान कपिल से शो के एयर होने के बाद शुरू हुए विवाद को लेकर पूछा तो उन्होंने इसपर कोई भी व्यक्तिगत टिप्पणी करने से मना कर दिया। कपिल ने कहा, 'मेरी टीम और मैं इस महामारी के समय में लोगों को खुश करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। जब पूरी दुनिया मुश्किल जौर से गुजर रही है उस समय पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना जरूरी है। यह हर किसी पर निर्भर करता है कि आपको किस बात में खुशी ढूंढनी है और किस बात में कमी। मैंने खुशी को चुना और अपने काम पर फोकस कर रहा हूं। भविष्य में भी ऐसा करता रहूंगा।'
मुकेश गजेंद्र ने किया था पलटवार
इसके बाद 'युद्धिष्ठर' का रोल निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने कपिल के शो का समर्थन करते हुए मुकेश खन्ना पर पलटवार किया था और कहा था, 'मुझे लगता है कि मुकेश जी के हाथ अंगूर नहीं लगे इसलिए वो इन्हें खट्टा बता रहे हैं। यह नंबर वन शो है जिसे करोड़ों लोग देखते हैं और वो इसे वाहियात कह रहे हैं। मैं मुकेश जी के इस बर्ताव की निंदा करता हूं।' उन्होंने यह भी कहा, 'मिस्टर भीष्म पितामह आपने महाभारत में कोई पीएचडी नहीं की है कि सारा ज्ञान आपको ही है। आपने एकता कपूर की महाभारत को भला- बुरा कहा, सोनाक्षी सिन्हा के ज्ञान पर उंगली उठाई और अब आप कपिल के शो का सहारा लेकर लाइमलाइट में रहने की कोशिश कर रहे हैं। भीष्म पितामह खुद को वेद व्यास समझने लगे हैं।'
नीतीश भारद्वाज ने जताई थी नाराजगी
मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान के बीच चल रही इस जुबानी जंग पर टिप्पणी करते हुए नीतीश भारद्वाज ने नाराजगी जताई थी और कहा था,'सबसे पहले, हर आदमी को अपनी राय रखने का पूरा हक है। अगर मुकेश की कपिल शर्मा शो को लेकर कुछ मानना है तो वह उनकी व्यक्तिगत राय है। अगर किसी को उस पर रिएक्शन देने का हक है तो वह कपिल शर्मा और उनकी टीम का है। ऐसे में गजेंद्र क्यों कपिल शर्मा शो का बचाव कर रहे हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।