Kapil Sharma show boycott trend again for The Kashmir Files: कपिल शर्मा के टीवी शो द कपिल शर्मा शो की सोशल मीडिया पर खूब निंदा की गई थी, जब उन्होंने द कश्मीर फाइल्स के कलाकारों को शो पर आमंत्रित करने से मना कर दिया था। इसके लिए उनकी काफी आलोचना की गई थी। अब फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद और उनके द्वारा फिल्म की प्रशंसा हासिल करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा द कपिल शर्मा शो को वापस से ट्रोल किया जा रहा है। मेनस्ट्रीम फिल्मों और बड़े अभिनेताओं का पक्ष लेने के लिए कॉमेडियन को फटकारने के लिए यूजर्स ने ट्विटर का सहारा लिया है। इसी वजह से ट्विटर पर #BoycottKapilSharma फिर से ट्रेंड करता नजर आ रहा है।
शनिवार (12 मार्च) को द कश्मीर फाइल्स की टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। विवेक अग्निहोत्री ने निर्माता अभिषेक अग्रवाल द्वारा उनकी मुलाकात से पोस्ट की गई तस्वीरों को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं आपके लिए बहुत खुश हूं, अभिषेक आपने भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण सच्चाई का निर्माण करने का साहस दिखाया है। पीएम नरेंद्र मोदी के के नेतृत्व में यूएसए में #TheKashmirFiles की स्क्रीनिंग ने देश के बदलते मूड को साबित कर दिया है।'
कपिल शर्मा पर फूटा रहा फैन्स का गुस्सा
विवेक की तस्वीरों और ट्वीट्स के बाद एकबार फिर से कपिल शर्मा की खिंचाई शुरू हो गई है। एक यूजर ने लिखा, 'हां दोस्तों ये वही फिल्म है जिसे कपिल शर्मा ने अपने शो में आने से मना कर दिया था, ये वही फिल्म है जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है...।' एक अन्य ने ट्वीट किया, 'मुझे आपका शो पसंद है लेकिन आपने बेहतरीन फिल्मों का प्रचार नहीं किया। इसलिए मैं आपका शो कभी नहीं देखूंगा।'
कश्मीर फाइल्स विवाद तब शुरू हुआ जब विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में आरोप लगाते हुए लिखा, 'उन्होंने हमें अपने शो पर कॉल करने से इनकार कर दिया, क्योंकि हमारे पास एक बड़ा कमर्शियल स्टार नहीं है। #FACT।' उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे यह तय नहीं करना है कि कपिल शर्मा शो में किसे आमंत्रित किया जाना चाहिए। यह उनकी और उनके निर्माता की पसंद है जिसे वह आमंत्रित करना चाहते हैं। जहां तक बॉलीवुड का सवाल है, मैं वही कहूंगा जो श्री बच्चन ने गांधी परिवार के बारे में कहा था- वो राजा हैं हम रैंक।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।