दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के इस मुश्किल वक्त में हर कोई अपने घरों में रहकर इससे बचाव कर रहा है। लॉकडाउन में ज्यादातर लोग मोबाइल, टैबलेट, लेपटॉप, म्यूजिक सिस्टम, आई-पैड और ब्लूटूथ डिवाइस के द्वारा अपना मनोरंजन कर रहे हैं। लगातार हो रहे इनके उपयोग की वजह से इन मशीनों को बार-बार चार्ज करने की भी आवश्यकता हो रही है। जैसा कि लॉकडाउन की स्थिति में हर घर में एकसाथ पूरी फैमिली रह रही है और ऐसे में चार्जिंग के लिए सॉकेट की तलाश करना काफी मुश्किल हो रहा है। इसी परेशानी में फिलहाल एक्टर-कॉमेडियन अली असगर फंस गए हैं।
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दादी-नानी का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुए अली असगर ने अपने सोशल मीडिया पर इस स्थिति के बारे में बात की है। अली असगर ने एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है जिसमें वो फोन चार्ज करने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। अली को अपने ही घर में एक भी खाली सॉकेट नहीं मिल रहा है जहां वो फोन चार्ज पर लगा सकें। अली असगर जिस भी रूम में जाते हैं वहां कोई न कोई गैजेट पहले से ही प्लग इन होता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।