कॉमेडी रियलिटी शो के कंटेस्टेंट बनने के लेकर अब तक भारत के सबसे पसंदीदा और देखे जाने वाले कॉमेडी शो को होस्ट करने तक, कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री में बड़ा सफर तय किया है। कपिल शर्मा ने इस अपने लिए शानदार पहचान बनाई है। अब कपिल शर्मा एक नए शो 'कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल' में अपने चुटकुलों से लोगों को हंसाते हुए दिखाई देंगे, जो कि 28 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। अब शो से पहले, कपिल ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया है दिन जब वो बड़ा नाम कमाने की कोशिश कर रहे थे। कॉमेडियन ने बताया कि एक रियलिटी शो में भाग लेने के लिए मुंबई आने से पहले उन्होंने बीएसएफ और सेना के लिए प्रयास किया था।
कपिल शर्मा ने बताया, 'मेरी ऐसा कोई प्लान नहीं था। अगर मैं आपको बताऊंगा कि मैंने कैसे शुरू किया तो लोग हंसेंगे। मैंने पहले बीएसएफ के लिए कोशिश की, फिर सेना में गया। मेरे पिता और चाचा पुलिस बल का हिस्सा थे। लेकिन पापा काफी संगीतकारों को जानते थे और उन्होंने मुझे उनसे मिलवाया। वह चाहते थे कि मैं जीवन में कुछ बड़ा या क्रिएटिव करूं।'
पढ़ें- (शैलेश लोढ़ा पर फूटा कपिल शर्मा के फैंस का गुस्सा)
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कपिल ने बताया था, 'मुझे याद है कि जब मैं पहली बार अपने दोस्तों के साथ मुंबई आया था। हम निर्देशकों की तलाश में जुहू बीच पर घूमते थे जैसे कि उनके पास जीवन में करने के लिए कुछ बेहतर नहीं था। तब से अब तक- चीजें इतनी बदल गई हैं। यह मुंबई है और इसने यह किया। मेरे जैसे स्कूटर वाले को खड़ा होने के लिए एक मंच और लोगों का मनोरंजन करने का मौका दिया।'
कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा। शो में, कपिल इस बारे में बात करेंगे कि उन्होंने गिन्नी चतरथ से कैसे शादी की। कैसे उन्होंने उन्हें प्रपोज किया, उनकी लॉकडाउन की जर्नी कैसी रही और उनके नशे में ट्वीट सहित कई बातें यहां दर्शकों को सुनने के मिलेंगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।