करणवीर बोहरा ने डिलीट किया टिकटॉक, बोले- मुझे इससे पैसा मिलता था लेकिन मैं इस देश का नागरिक हूं...

Karanvir Bohra Deleted TikTok : टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा ने कुछ दिनों पहले ही अपना टिकटॉक अकाउंट डिलीट किया है। अब उन्होंने बताया कि आखिर ऐसा क्यों किया...

TV Actor Bigg Boss Fame Karanvir Bohra deleted TikTok
करणवीर बोहरा।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • भारत सरकार ने टिक टॉक सहित 59 लोकप्रिय चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
  • चीनी ऐप बंद करने का ये फैसला गालवान घाटी में हुई लड़ाई के बाद लिया गया है।
  • इस लड़ाई में 20 भारतीय सैनिक मारे गए थे जबकि अन्य घायल हुए थे।

भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर टिक टॉक सहित 59 लोकप्रिय चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। हालांकि कई स्टार्स पहले से ही टिक टॉक बंद करने का सपोर्ट कर रहे हैं और उन्होंने अपने फोन से ये ऐप डिलीट कर दिए हैं। टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा भी इन्हीं हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपना टिकटॉक अकाउंट डिलीट किया है। चीनी ऐप बंद करने का ये फैसला गालवान घाटी में भारतीय सैनिकों और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच हुई लड़ाई के बाद लिया गया है। इस दौरान 20 भारतीय सैनिक मारे गए और अन्य घायल हुए।

अब हाल ही में टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा ने बताया कि क्यों उन्होंने चीनी ऐप को हटाने से पहले 2 बार भी नहीं सोचा। करणवीर बताते हैं, 'बहुत सारे लोगों ने मेरी इस पहल के लिए सराहना की। वहीं कई लोगों ने कहा कि बड़ी बात क्या है? लेकिन उन्हें इस बात का अहसास नहीं है कि इंस्टाग्राम या फेसबुक के अलावा मुझे टिकटॉक के माध्यम से भी भुगतान किया जाता था। मैं टिक टॉक हटाने से प्रभावित हूं क्योंकि मैंने उसके कारण बहुत सारे कैंपेन खो दिए हैं। लेकिन अंत यही है कि यह बहुत सरल था। क्योंकि आपके घर में आपकी फैमिली के साथ अगर कोई कुछ खराब बोलता है, जान से मारना तो दूर की बात वो सिर्फ बोलता है तो क्या आप उससे बात करेंगे? मैं उस व्यक्ति को थप्पड़ मारूंगा। अगर वह मेरे परिवार को चोट पहुंचाएगा तो मैं उसे दुगना नुकसान पहुंचाऊंगा। मैं इस देश का नागरिक हूं। सीमाओं पर खड़े लोग सचमुच मानवता के नाते मेरे भाई हैं। मेरे देश और चीन के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। मुझे उनसे कुछ लेना-देना क्यों होगा? इसलिए मेरे प्रत्येक वीडियो से उन्हें भुगतान मिलता है, मुझे भुगतान नहीं मिलता है।'

टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा आगे बताते हैं, 'किसका विमुद्रीकरण हो रहा है? चीन में पैसा कहां जा रहा है? ये सिंपल इकोनॉमी है। इसलिए आप एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं। इससे वो पैसा कमाता है, जिसके आपके देश के साथ खराब संबंध है। यह एक छोटा सा ऐप है खूब जाओ हमने कोई प्रोडक्ट यूज किया सिंपल। तथ्य यह है कि हमें चीनी उत्पादों का उपयोग नहीं करना है अन्य का उपयोग करें। जापानी उत्पादों का उपयोग करें। मैंने वही किया जो मेरे लिए सही था। दूसरे क्या सोचते हैं हमें उससे कोई लेना देना नहीं है। मेरा अपना अलग व्यक्तित्व है। अलग सोच है, मैं वो करता हूं जो सही लगता है। मेरे देश और चीन के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। इसलिए मुझे उनसे कोई लेना-देना क्यों होगा?'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर