Kaun Banega Crorepati 11: जब अनजान लोगों का बाथरूम इस्तेमाल करते थे अमिताभ बच्चन, केबीसी में बताया ये किस्सा

टीवी मसाला
Updated Oct 03, 2019 | 08:13 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Kaun Banega Crorepati Karamveer: कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में स्वच्छता अभियान से जुड़े दो कंटेस्टेंट्स हॉट सीट पर बैठे थे। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह अनजान लोगों का बाथरूम इस्तेमाल कर चुके हैं।

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan  
मुख्य बातें
  • कौन बनेगा करोड़पति 11 में अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से बताते हैं।
  • अमिताभ बच्चन ने बताया कि कई बार वह ट्रैफिक में फंस गए थे और उन्हें बाथरूम का इस्तेमाल करना था। 
  • अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि लोग उन्हें देख चौंक जाते थे।

मुंबई. टीवी के पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से बताते हैं। गांधी जयंती के दिन कर्मवीर एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने अंजान शख्स का बाथरूम इस्तेमाल किया है।  

गांधी जयंती के दिन कर्मवीर स्पेशल में इंदौर मुनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर आशीष और सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर डॉ बिदेश्वर पाठक हॉट सीट पर बैठे थे। अमिताभ बच्चन ने बताया कि कई बार वह ट्रैफिक में फंस गए थे और उन्हें बाथरूम का इस्तेमाल करना था। 

बिग बी ने बताया कि कैसे लोग उन्हें देख चौंक जाते थे। उन्होंने कहा, "किसी की दुकान में घुस गए, किसी का घर दिख गया। न जान न पहचान बस जाना है, पहले तो वो लोग बड़े आश्चर्य में होते कि आप यहां क्या कर रहे हैं। मैंने कहा भाई जरा बाथरूम जाना है।  

 

 

सुलभ शौचालय से हुई ये सुविधा 
अमिताभ बच्चन ने शो में कहा कि, "तो जब ये सुलभ शौचालय बन गया तो उसे बड़ी सुविधा हो गई क्योंकि जगह-जगह पर हमको पता हो गया है ये कहां पर है। हम अपना कार्यक्रम उन्हीं के अनुसार बना लेते हैं।"अमिताभ बच्चन ने शो में ये भी बताया कि वह दाढ़ की समस्या से जूझ चुके हैं। 

हॉट सीट पर बैठे दोनों कंटेस्टेंट्स से दांत से जुड़ा सवाल पूछा गया था। बिग बी ने बताया कि उन्हें भी दांत से जुड़ी समस्या थी। अमिताभ बच्चन ने कहा, "हमारे पीछे के दांत जिसे हम दाढ़ कहते हैं सबसे ज्यादा काम करती है। खाने का काम भी इन्हीं से होता है। अगर दांत में परेशानी होती है तो यही दांत सबसे ज्यादा परेशान करते हैं।

 

   

 

कई सौ मैट्रिक टन कूड़ा उठवाया
2 अक्टूबर को कर्मवीर एपिसोड में स्वच्छता के लिए अभियान चला चुके डॉ. बिंदेश्वर पाठक थे। सुलभ इंटरनेशनल मिशन की शुरुआत करने का क्रेडिट बिंदेश्वर पाठक को ही जाता है। इसके अलावा दूसरे कर्मवीर आशीष सिंह इंदौर के कई सौ मैट्रिक टन कूड़ा उठवा चुके हैं। 

 

 

आपको बता दें कि सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में इंदौर कई साल तक नंबर वन रहा है। आशीष सिंह ने बिंदेश्वर पाठक के साथ मिलकर काम कर चुके हैं। आशीष ने जीती हुई आधी ईनाम की राशि इंदौर की भलाई के लिए डोनेट कर दी है। आशीष और बिंदेश्वर ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते हैं।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर