Kaun Banega Crorepati 11: ये कंटेस्टेंट निकला जया बच्चन का जूनियर, Amitabh Bachchan ने सुनाया ये किस्सा

टीवी मसाला
Updated Oct 25, 2019 | 23:06 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Kaun Banega Crorepati 11: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 मे इस बार हॉटसीट पर डॉक्टर सुशील मखीजा बैठे थे। डॉक्टर मखीजा ने बताया कि वह स्कूल में जय बच्चन के जूनियर रह चुके हैं।

Kaun Banega Crorepati 11
Kaun Banega Crorepati 11 
मुख्य बातें
  • कौन बनेगा करोड़पति 11 अमिताभ बच्चन के सामने डॉक्टर सुशील मखीजा बैठे थे।
  • डॉक्टर मखीजा ने खुलासा किया कि वह जया बच्चन के जूनियर रह चुके हैं।
  • अमिताभ बच्चन ने बताया कि कैसे उन्हें गुड्डी फिल्म से निकाल दिया गया था।


मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में इस बार हॉटसीट पर डॉक्टर सुशील मखीजा बैठे थे। शो में डॉक्टर मखीजा ने खुलासा किया कि वह जया बच्चन के जूनियर रह चुके हैं। ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन चौंक गए। बिग बी ने कहा कि वह घर जाकर जया बच्चन से पूछेंगे। 

डॉक्टर सुशील मखीजा पिछले एपिसोड में 20 हजार रुपए जीत चुके थे। डॉक्टर मखीजा ने कहा- मैं नागपुर के दीनानाथ हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ा था। इसी से जुड़ा एक स्कूल है बंगाली गर्ल्स हाई स्कूल नागपुर। जया बच्चन इसी स्कूल में एक साल यहां पर पढ़ी हैं।

डॉ. मखीजा के मुताबिक गुड्डी फिल्म रिलीज होने के बाद वह हमारे स्कूल आईं थीं। हमें काफी गर्व हुआ था कि हमारे स्कूल से एक इतना बड़ा सितारा पढ़ा है। इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते है कि ये तो हमें मालूम नहीं था।  

 

 

गुड्डी से इस वजह से बाहर हुए अमिताभ बच्चन 
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें गुड्डी फिल्म से डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने बाहर कर दिया था। इसका किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा- मैंने 10-12 दिन काम भी किया था। इससे पहले मेरी एक फिल्म रिलीज हो गई थी।

बिग बी ने बताया कि ऋषिकेश मुखर्जी चाहते थे कि जया बच्चन के अपोजिट एक ऐसा हीरो हो जिसको ज्यादा जाना-माना नाम न हो। इसके बाद उन्होंने बंगाल से सुनीत भांजा को साइन किया था। वह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम थे। 

 

 

जीते केवल तीन लाख 20 हजार रुपए 
सुशील मखीजा ने इसके बाद अमिताभ बच्चन से कहा कि फिल्म से तो आपको निकाल दिया लेकिन रियल लाइफ में आपको गुड्डी मिल गई। इस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया कि एक ही व्यवसाय में साथ काम करते हुए कभी-कभी ऐसा हो जाता है। हमें लगा कि यही है जिससे ब्याह कर लेना चाहिए। 

 

 

सुशील मखीजा महज तीन लाख 20 हजार रुपए जीतकर गए। उनसे 12 लाख 50 हजार का सवाल पूछा- इनमें से कौन सी राक्षसों की जोड़ी थी जो ब्राहम्णों को भोज पर बुलाकर उनकी हत्या कर देती था। इसका सही जवाब इल्लव और वातापी था। हालांकि, उन्होंने गलत जवाब दिया।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर