मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति में आज हॉटसीट पर पिछले एपिसोड की रोलओवर कंटेस्टेंट अमृता त्रिवेदी हॉटसीट पर बैठी थीं। अमृता 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर घर लौटी।
अमृता त्रिवेदी से 25 लाख रुपए का सवाल पूछा- ओलंपिक में इनमें से किस खेल के टीम इवेंट में दक्षिण कोरियाई महिला टीम ने 1988 में सियोल में इसके आरंभ वर्ष से लेकर अभी तक सभी स्वर्ण पदक जीते हैं?
अमृता के सामने चार ऑप्शन थे- a.फेंसिंग b.तायकांडो c.जूडो d.तीरंदाजी। इस सवाल का सही जवाब था d तीरंदाजी। अमृता को इस सवाल का जवाब नहीं पता था। ऐसे में उन्होंने गेम क्विट कर दिया।
पहले ही सवाल में ली लाइफलाइन
अमृता ने सोमवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में पहले ही सवाल में लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। सवाल था इनमें से क्या कमर पर पहने जाने वाले एक आभूषण का नाम है? इसके लिए उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इसका सही जवाब था तगड़ी।
अमृता के जाने के बाद हॉटसीट पर विवेक कुमार बैठे थे। समय समाप्ति की घोषणा तक विवेक कुमार पांच सवालों का सही जवाब दे चुके हैं। अब आगे का गेम वह कल यानी बुधवार को खेलेंगे।
ये बनीं चौथी करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति 12 में एक बार फिर महिला ने बाजी मार ली है। डॉ. नेहा शाह ने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। प्रोमो में अमिताभ बच्चन नेहा शाह के 1 करोड़ रुपए जीतने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में नेहा जीनत अमान की फिल्म 'डॉन' का गाना गाती नजर आ रही हैं। अमिताभ उनसे कहते हैं- आपको जो होनेवाले होंगे उनके लिए आपने ये गाना तैयार किया होगा। नेहा कहती हैं कि सर,वो आप हो जाओ न। इसके बाद अमिताभ कहते हैं- हमारा तो हो गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।