KBC 12: एक करोड़ रुपये के इस सवाल पर तेज बहादुर सिंह ने छोड़ा शो, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति 12 में हॉट सीट पर पहुंचे 20 वर्षीय तेज बहादुर सिंह, जो शे से 50 लाख रुपये जीतकर गए। वो एक करोड़ रुपये के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं जानते थे, क्या आप जानते हैं इस सवाल का सही जवाब?

Kaun Banega Crorepati 12
Kaun Banega Crorepati 12 
मुख्य बातें
  • कौन बनेगा करोड़पति में हॉटसीट पर पहुंचे तेज बहादुर सिंह।
  • तेज बहादुर सिंह ने शो में जीते 50 लाख रुपये।
  • एक करोड़ रुपये के सवाल पर छोड़ा शो, क्या आप जानते हैं जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति 12 दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। शो में अब तक कई कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमा चुके हैं और इस सीजन में तीन करोड़पति मिल गई हैं। हाल ही में शो में पहुंचे 20 साल के तेज बहादुर सिंह, जो यहां से 50 लाख रुपये जीतकर गए।  

तेज बहादुर सिंह से 1 करोड़ रुपये के लिए जो सवाल पूछा गया वो उसका जवाब नहीं जानते थे। उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी, जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया। 

ये था एक करोड़ रुपये के लिए तेज बहादुर सिंह से पूछा गया सवाल

1857 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले मंगल पांडे का संबध इनमें से किस रेजिमेंट से था?

A. 5वीं लाइट इंफेंट्री
B. 20वीं बंगाल नेटिव इंफेंट्री
C. पूना हॉउस
D. 34वीं बंगाल नेटिव इंफेंट्री

इस सवाल का सही जवाब है D. 34वीं बंगाल नेटिव इंफेंट्री। तेज इसका जवाब नहीं जानते थे और कोई रिस्क भी नहीं लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस सवाल पर शो क्विट कर दिया। 

इससे पहले 50 लाख रुपये के लिए तेज से जो सवाल पूछा गया वो था

1966 में किस नेता ने भारत और पाकिस्तान द्वारा हस्ताक्षरित ताशकंद शांति समझौते की मध्यस्थता की थी?

A. निकलोई तिखोनोव
B. एलेक्सी कोसिजिन
C. निकित खुश्च्रेव
D. दिमित्री उस्तीनोव।

इस सवाल का सही जवाब था B.एलेक्सी कोसिजिन। तेज ने आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और वो 50 लाख रुपये जीते। 

कौन हैं तेज बहादुर सिंह

तेज बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं और एक किसान हैं। तेज बहादुर इंजीनियरिंग के छात्र हैं। गरीब परिवार से ताल्लुख रखने वाले तेज अपने परिवार की आर्थिक मदद करना चाहते हैं। तेज बहादुर के परिवार के सदस्य खेती करते हैं। वह अपनी बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते हैं। उनके घर में बिजली कनेक्शन नहीं है और वो लैंप की रोशनी में पढ़ाई करते हैं। तेज अपने छोटे भाई की पढ़ाई पूरी करवाना चाहते हैं और अपने घर की मरम्मत करवाना चाहते हैं, क्योंकि बारिश के दिनों में घर में पानी टपकता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर