मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई किस्से कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर करते हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पहले डायरेक्टर को लगा कि वह घर से भागकर आए हैं।
अमिताभ बच्चन ने डॉ. संचाली चक्रवर्ती से छह लाख 40 हजार का सवाल पूछा- साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और कहानीकार कौन थे? इसका जवाब ख्वाजा अहमद अब्बास था। सात हिंदुस्तानी अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म थी। बिग बी ने बताया कि 'जब हम ख्वाजा अहमद अब्बास के पास नौकरी मांगने गए तो उन्होंने टेस्ट लिया। उसके बाद हमारा नाम पूछा।'
घर पर लगाया फोन
बिग बी आगे कहते हैं, 'बच्चन सुनते ही कहा कि पिता का नाम क्या है, मैंने जवाब दिया हरिवंश राय बच्चन। इसके बाद मुझे बाहर निकाल दिया। ख्वाजा अहमद अब्बास ने फिर मेरे पिताजी को फोन लगाया। उन्हें लगा कि मैं घर से भागकर फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने आ गया हूं। इसके बाद मेरे बाबूजी ने कहा कि हां हमारी अनुमति है।' आपको बता दें कि ख्वाजा अहमद अब्बास ने राज कपूर की आवारा, श्री 420, मेरा नाम जोकर जैसी फिल्मों की कहानी भी लिखी थी।
छह लाख 40 हजार रुपए जीतकर गईं संचाली
संचाली चक्रवर्ती ने छह लाख 40 हजार रुपए जीते। उनसे 12 लाख 50 हजार का सवाल पूछा- सबसे पहली बार किसी महिला को किस वर्ष नोबल पुरस्कार दिया गया था? इसका सही जवाब था- 1903
संचाली के बाद हॉटसीट पर पुणे की दीप्ती तुपे हॉटसीट पर बैठीं। दीप्ती एक लाख 60 हजार रुपए जीतक घर लौटी। तीन लाख 20 हजार का सवाल था- आमतौर पर भारत की संसद के प्रत्येक बैठक की शुरुआत इनमें से किससे होती है? सवाल का सही जवाब- प्रश्नकाल था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।