KBC 13 Updates: 25 लाख रुपए जीतने से रह गए बी सी युवराजप्पा, जानिए किस प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाए कंटेस्टेंट 

टीवी मसाला
भाग्य लक्ष्मी
Updated Nov 08, 2021 | 23:59 IST

KBC 13 Updates: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के हॉट सीट पर आज अमिताभ बच्चन के साथ बी सी युवराजप्पा नजर आए। बी सी युवराजप्पा ने आज बेहतरीन खेल खेला। 

kbc 13 latest updates in hindi, b c yuvarjappa kbc 13 contestant won 12 lakh 50 thousand from the show
केबीसी 13  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • आज हाॅट सीट पर नजर आए बी सी युवराजप्पा।
  • शो से 12 लाख 50 हजार रुपए जीत कर गए यह कंटेस्टेंट। 
  • 25 लाख रुपए के प्रश्न का जवाब नहीं दे पाए बी सी युवराजप्पा।

Kaun Banega Crorepati 13 Update, 09 November 2021: छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में आज ट्रिपल टेस्ट का  समझदारी और तेजी से जवाब देते हुए बी सी युवराजप्पा (B C Yuvrajappa) हॉट सीट पर नजर आए। बी सी युवराजप्पा पेशे से एक इंजीनियर हैं और वह फिलहाल मेट्रो में बतौर डिप्टी इंजीनियर कार्यरत हैं। वह कोकण रेलवे से लेकर उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर काम कर चुके हैं। उनका परिवार चाहता था कि वह उनके पास रहकर काम करें इसीलिए उन्होंने कर्नाटक में मेट्रो जाॅइन कर लिया। बी सी युवराजप्पा का खेल कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के मंच पर काफी सराहनीय था। मगर उन्होंने लाइफ लाइन की मदद लेकर इस शो से सिर्फ 12 लाख 50 हजार रुपए जीते। जब अमिताभ बच्चन ने उनसे 25 लाख रुपए का सवाल पूछा तब वह उसका उत्तर नहीं दे पाए। उनके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं बची थी इसलिए उन्होंने शो को क्विट कर दिया। 

खर्च कर दी सारी लाइफ लाइन

शुरुआत में ऐसा लग रहा था जैसे बी सी युवराजप्पा इस खेल में लंबा टिकेंगे। मगर धीरे-धीरे वह प्रश्नों पर अटकने लगे जिसके बाद उन्होंने अपनी लाइफ लाइन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। जब वह 12 लाख 50 हजार रुपए के पड़ाव पर पहुंचे तब उन्होंने इस प्रश्न पर अपनी आखिरी लाइफ लाइन को भी खर्च कर दिया। इस पड़ाव पर बी सी युवराजप्पा से पूछा गया कि गोट्हर्ड बेस टनल जो विश्व की सबसे लंबी और गहरी रेलवे सुरंग है वह किस पर्वत श्रृंखला के नीचे बनाई गई है? इस प्रश्न के लिए उन्हें चार ऑप्शंस दिए गए थे जो यूराल, ऐल्प्स, रोकीस और एडीज थे। लाइफलाइन इस्तेमाल करने के बाद उन्हें इस प्रश्न का सही जवाब दिया और 12 लाख 50 हजार रुपए जीत गए। इस प्रश्न का सही जवाब ऐल्प्स है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

नहीं दे पाए इस‌ प्रश्न का जवाब 

12 लाख 50 हजार रुपए जीतने के बाद जब अमिताभ बच्चन ने उनसे 25 लाख रुपए का प्रश्न पूछा तब वह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उन्होंने इस शो को क्विट करने का फैसला लिया। वह लाइफ लाइन का इस्तेमाल भी नहीं कर सके क्योंकि उनके पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची थी। 25 लाख रुपए का प्रश्न यह था, किसने मार्टिन एबरहार्ड के साथ मिलकर टेस्ला मोटर का शुरुआत किया था? इस प्रश्न के चार ऑप्शन निकोला टेस्ला, एलोन मस्क, मार्क टरपेनिंग और ट्रैबर मिल्टन थे। इस प्रश्न का सही जवाब मार्क टरपेनिंग था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर