मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति में आज रोलओवर कंटेस्टेंट सविता भाटी हॉटसीट पर बैठी थीं। राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली सविता भाटी 13वां प्रश्न यानी एक करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंच गईं। हालांकि, सही जवाब जानने के बावजूद उन्होंने गेम क्विट कर दिया।
13वां प्रश्न एक करोड़ रुपए के लिए था-प्रथम विश्व युद्ध के दौरान साल 1915 में तुर्की में लड़ी गई किस लड़ाई में 16 हजार भारतीय सेना के जवानों ने मित्र राष्ट्र की तरफ से हिस्सा लिया था? चार ऑप्शन थे a. गैलिसिया b.अंकारा c.तब्सोर d.गलीपोली. इस सवाल का सही जवाब था d.गलीपोली। सविता ने गेम क्विट कर दिया। जब उनसे बिग बी ने एक ऑप्शन चुनने को कहा तो उन्होंने गलीपोली ही चुना। सविता 50 लाख रुपए जीतकर घर लौटी।
तीन लाख 20 हजार रुपए जीतकर गई शक्ति प्रभाकर
सविता के बाद उत्तराखंड के नैनीताल की शक्ति प्रभाकर हॉटसीट पर बैठी थीं। शक्ति प्रभाकर तीन लाख 20 हजार रुपए जीतकर गई। शक्ति ने छह लाख 40 हजार रुपए के सवाल का गलत जवाब दिया। छह लाख 40 हजार रुपए का सवाल था- भारत के किस वायसराय की हत्या अंडमान में काला पानी की सजा काट रहे अफगानी कैदी शेर अली अफरीदी ने की? इसके सही जवाब लॉर्ड मेयो था।
हॉटसीट पर बैठेंगे प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी
केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार में इस हफ्ते स्कैम वेबसीरीज फेम प्रतीक गांधी और एक्टर पंकज त्रिपाठी हॉटसीट पर बैठेंगे। पंकज जीती हुई रकम पंडित बनारस तिवारी हेमनवंती देवी फाउंडेशन को डोनेट करेंगे।
प्रतीक गांधी मुकुल ट्रस्ट को दान करेंगे। केबीसी के प्रोमो के मुताबिक प्रतीक गांधी अमिताभ बच्चन के साथ अपनी वेब सीरीज स्कैम के डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।