मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 की पहली कंटेस्टेंट आगरा की रहने वालीं हिमानी बुंदेला बन गई हैं। हिमानी बुंदेला दृष्टिहीन हैं। हालांकि, सात करोड़ रुपए के सवाल में हिमानी ने क्विट कर दिया।
हिमानी बुंदेला से सात करोड़ रुपए का सवाल था- डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा लंदन ऑफ स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में प्रस्तुत किए गए थीसिस का शीर्षक क्या था जिसके लिए उन्हें साल 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी? चार ऑप्शन थे- a. द वांट्स एंड मीन्स ऑफ इंडिया b.द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी c. नेशनल डिविडेंट ऑफ इंडिया d.द लॉ एंड लॉयर्स. इस सवाल का सही जवाब b द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी था।
ये था एक करोड़ रुपए का सवाल
हिमानी बुंदेला से एक करोड़ रुपए का सवाल पूछा- द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान फ्रांस में ब्रिटेन के जासूस के रूप में काम करते वक्त नूर इनायत खान ने इनमें से किस छद्मनाम का उपयोग किया था? चार ऑप्शन थे- a.वेरा एटिकिंस b.क्रिस्टीना स्कोरबेक c.जलीएन आईस्नर d.जीन-मैरी रेनियर. इस सवाल का सही जवाब d.जीन-मैरी रेनियर था। सही जवाब देकर हिमानी ने एक करोड़ रुपए और हुंडई ऑरा गाड़ी अपने नाम की।
10 हजार रुपए जीतकर गए विक्रम कुमार सिंह
हिमानी बुंदेला के बाद दिल्ली के विक्रम कुमार सिंह हॉटसीट पर बैठे। विक्रम डीआरडीओ में बतौर सीनियर तकनीशियन काम करते हैं। विक्रम कुमार सिंह ने तीन लाख 20 हजार रुपए के सवाल का गलत जवाब दिया। ऐसे में वह केवल 10 हजार रुपए जीतकर गए।
तीन लाख 20 हजार रुपए का सवाल था- इनमें से कौन अमेरिका के राष्ट्रपति के मुख्य मेडिकल सलाहाकार है। इसका सही जवाब एंथनी फाउची था। इस दौरान उन्होंने सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।