Kaun Banega Crorepati Date and Time: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन का ये पॉपुलर गेम शो सोनी टीवी पर वापस कर रहा है। केबीसी 14 का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। केबीसी का 14वां सीजन सात अगस्त यानी रविवार (KBC 14 Date and Time) को रात नौ बजे से सोनी टीवी पर टेलिकास्ट होगा। केबीसी 14 के पहले एपिसोड में आजादी के 75वें साल का जश्न मनाया जाएगा। इस मौके पर कई खास मेहमान शो में आने वाले हैं।
सोनी टीवी द्वारा जारी प्रोमो (Kaun Banega Crorepati 14 Promo) के मुताबिक शो के आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ आमिर खान (Aamir Kahn) नजर आएंगे। आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन करेंगे, जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। पहले एपिसोड में बॉक्सिंग चैंपियन एम.सी. मैरी कॉम और पद्मश्री सुनील छेत्री शामिल होने वाले हैं। प्रोमो में दिखाया गया कि शो में राष्ट्रीय नायकों का सम्मान किया जाएगा। अमिताभ बच्चन इन सभी का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं।
Also Read: KBC 14: पहले एपिसोड में अमिताभ संग नजर आएंगे आमिर खान, 'लाल सिंह चड्ढा' का करेंगे प्रमोशन
जोड़ा गया नया पड़ाव (KBC Jackpot)
केबीसी 14 के पहले एपिसोड में कारगिल युद्ध लड़ चुके मेजर डी.पी.सिंह, सेना मेडल जीत चुकी कर्नल मिथिला मधुमिता जैसे गेस्ट भी शामिल होंगे। वहीं, आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए शो में इस बार एक नया पड़ाव जोड़ा गया है। इसके अलावा इस बार प्राइज मनी सात करोड़ रुपए से बढ़ाकर साढ़े सात करोड़ रुपए कर दी गई है। केबीसी 14 के एक प्रोमो में दिखाया है कि अमिताभ बच्चन कह रहे हैं- 'इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में केबीसी में एक नया पड़ाव जुड़ा है 75 लाख रुपए का।'
बिग बी बताते हैं कि, 'अगर आप एक करोड़ रुपए जीतने के बाद आखिरी सवाल का गलत जवाब देते हैं तो आप तीन लाख 20 हजार रुपए नहीं बल्कि 75 लाख रुपए जीतकर वापस घर लौटेंगे।' गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन में कुल तीन कंटेस्टेंट्स ने एक करोड़ रुपए जीते थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।