टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा मंच है जो लोगों के सपने पूरे करता है। शो में लोग अपने टैलेंट के दम पर पहुंचते हैं और यहां से लाखों रुपये जीतकर जाते हैं। इस समय शो का 14वां सीजन चल रहा है, जिसमें किस्मत आजमाने पहुंचे ऋषि राजपूत। ऋषि के लिए हॉट सीट तक पहुंचना बहुत बड़ी कामयाबी जैसा रहा।
लोहार का काम करने वाले ऋषि ने शो में अपने ज्ञान से ना केवल अमिताभ बच्चन का बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया और शो से 50 लाख रुपये जीतकर गए। उन्होंने 75 लाख रुपये के सवाल पर शो छोड़ दिया, क्योंकि वो उस सवाल का जवाब नहीं जानते थे। क्या आप दे पाएंगे इस सवाल का जवाब?
Also Read: KBC 14: बिहार की रजनी मिश्रा ने 75 लाख रुपये के सवाल पर छोड़ा शो, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
माना जाता है कि 1847 में, कोरिया के महाराजा द्वारा भारत में किस पशु प्रजाति के अंतिम ज्ञात जीवित सदस्यों को गोली मार दी थी?
A. नीलगिरि तहर
B. एशियाई चीता
C. सुमात्रा गैंडा
D. गुलाबी सिर वाला बत्तख
ऋषि इस सवाल का सही जवाब नहीं जानते थे, जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ दिया। इसका सही जवाब है B. एशियाई चीता।
इससे पहले 50 लाख रुपये के सवाल के लिए ऋषि से ये सवाल पूछा गया, वो ये था:-
महात्मा गांधी ने 'हिज मैजेस्टी का होटेल' के नाम से किसका उल्लेख किया था?
A. जेल
B. राष्ट्रपति भवन
C. बकिंघम पैलेस
D. रेल
ऋषि ने वीडियो कॉल ए फ्रेंड और 50-50 लाइफलाइन की मदद से इस सवाल का सही जवाब दिया। इसका सही जवाब है A. जेल।
Also Read: KBC 14: क्या 75 लाख रुपये के इस सवाल का सही जवाब जानते हैं आप? जिसपर कंटेस्टेंट ने छोड़ा शो
मालूम हो कि ऋषि शो में अपनी मां के साथ आए थे। उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपये के लिए जीता गया पहला चेक अपनी मां को दिया। 50 लाख रुपये जीतने के बाद बिग बी ने उन्हें बताया कि इतनी रकम जीतने में उन्हें करीब 27 साल का समय लग जाता, जो यहां उन्होंने कुछ मिनटों में ही जीत लिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।