KBC 12 Registration Question Dated 14th May 2020: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) वापस आ रहा है। अमिताभ बच्चन इस शो का सीजन 12 लेकर आ रहे हैं। शो में हॉट सीट पर बैठने की चाहत रखने वालों लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 मई से शुरू हो चुकी है और अमिताभ बच्चन रोज रात 9 बजे एक सवाल पूछ रहे हैं। सवाल का जवाब अगले दिन रात नौ बजे तक देना होता है।
14 मई को अमिताभ बच्चन ने दर्शकों के बीच छठवां सवाल रखा। उन्होंने पूछा- इनमें से किस खेल के लिए पुलेला गोपीचंद और उनके दो शिष्यों को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया? A. टेनिस, B. टेबिल टेनिस, C. बैडमिंटन D. स्क्वैश! इस सवाल का सही जवा है बैडमिंटन।
Ques : In what sport have Pullela Gopichand and two of his students won the Rajiv Gandhi Khel Ratna award?
Options are :
A. Tennis
B. Table Tennis
C. Badminton
D. Squash
13 मई को पूछा शाहरुख से जुड़ा सवाल
अमिताभ बच्चन ने 13 मई को पूछा कि इनमें से कौन सा सुपरस्टार करियर के शुरुआत में टीवी सीरीज 'वागले की दुनिया', 'फौजी' और 'सर्कस' में नजर आया था? इसके ऑप्शन हैं- A. सलमान खान, B. शाहरुख खान, C. आमिर खान और D. संजय दत्त। इसका जवाब है- शाहरुख खान।
12 मई को पूछा था- कौन हैं शेफाली वर्मा
12 मई को रात बजे अमिताभ बच्चन ने पूछा- 2020 में आयोजित किस खेल के विश्वकप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भाग लिया था? इसके ऑप्शन हैं A. हॉकी B. रेसलिंग C. क्रिकेट D. बैडमिंटन! इस सवाल का सही जवाब क्रिकेट है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।