मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार यानी 18 मई को कंटेस्टेंट से नौवां सवाल पूछा गया है। आज का सवाल से देश की संवैधानिक संस्था से जुड़ा हुआ है।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के आज का रजिस्ट्रेशन से जुड़ा सवाल है
सवाल: भारत में कौन सा पद धारण करने वाले सुकुमार सेन पहले और सुशील कुमार हाल के व्यक्ति हैं?
a. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
b. भारत के मुख्य न्यायाधीश
c. नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
d. भारत के ऑटर्नी जनरल
इस सवाल का सही जवाब है a भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त। इच्छुक कंटेस्टेंट 19 मई रात नौ बजे तक सही जवाब दे सकते हैं।
ऐसे दें सवाल का जवाब
प्रश्न का सही उत्तर देकर केबीसी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए Sonyliv ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।
सही जवाब देने के लिए वेबसाइट या ऐप पर जाकर जवाब के साथ अपनी उम्र, फोन नंबर और पता देना होगा। एसमएस के जरिए जवाब देने के लिए फोन पर KBC इसके बाद स्पेस देकर सही ऑप्शन लिखें और 509093 पर एसएमएस करें।
ये था 17 मई का सवाल और जवाब
सवाल- 2021 में दादा साबह फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
A. कमल हासन
B. धर्मेंद्र
C. जितेंद्र
D. रजनीकांत
इस प्रश्न का सही उत्तर है D यानी रजनीकांत। आपको बता दें कि सही जवाब के आधार पर कंटेस्टेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा देश के कई अलग-अलग शहरों में ऑडिशन भी होंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।