KBC 13 registration First Question: अमिताभ बच्चन ने पूछा केबीसी 13 का पहला सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

First Question and Answer for KBC 13 registration: सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अमिताभ बच्‍चन ने पहला सवाल भी पूछ लिया है, यहां जानिए विस्तृत जानकारी।

Amitabh Bachchan ask first question for KBC 13 registration 2021
अमिताभ बच्चन ने पूछा केबीसी-13 रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल 
मुख्य बातें
  • कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 मई से शुरू।
  • अमिताभ बच्चन ने पूछा केसीबी 2021 का पहला सवाल।
  • यहां जानिए KBC 13 रजिस्ट्रेशन से जुड़ा पहला प्रश्न और जवाब देने की प्रक्रिया।

KBC 13 registration First Question and Answer in Hindi: केबीसी में दस्तक देने का मौका दर्शकों का मिलने जा रहा है और इसकी शुरुआत 10 मई को रात 9 बजे से हो रही है। जब महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों के सामने कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 के लिए पहला सवाल पेश किया। बिग बी की ओर से पूछा गया यह सवाल केबीसी-13 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का हिस्सा है और यह पहला रजिस्ट्रेशन प्रश्न भी है।

केबीसी 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए पहले सवाल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। क्विज शो के होस्ट अमिताभ ने पहले सवाल के रूप में करेंट अफेयर्स से जुड़ा प्रश्न पूछा है।

अमिताभ ने सवाल वीडियो के माध्‍यम से पूछा (KBC 13 registration first Question and Answer)-

सवाल- किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
A.
शहीद भगत सिंह
B. नेता जी सुभाष चंद्र बोस
C. चंद्रशेखर आज़ाद
D. मंगल पांडे

Question- To Commemorate whose birth anniversary did the Government of India declare 23 January as 'Parakram Diwas'?

A. Shid Bhagat Singh
B. Neta Ji Subhash Chandra Bose
C. Chandra Shekhar Azad
D. Mangal Pandey

सही जवाब- इस प्रश्न का सही उत्तर है B. नेता जी सुभाष चंद्र बोस।
सवाल का जवाब देने के लिए Sonyliv वेबसाइट या ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया करनी होगी।

इसके बाद केबीसी की टीम की ओर से प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्‍ट किया जाएगा। इसके ल‍िए अलग-अलग शहरों में ऑडिशन भी किए जाएंगे।

केबीसी-12 में मिले थे चार करोड़पति:
कौन बनेगा करोड़पति-12 में चार करोड़पति बने थे। कोविड-19 फ्रंटलाइन योद्धा डॉक्टर नेहा शाह, अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 (KBC 12) की चौथी करोड़पति बनी थीं। नेहा से पहले अनूपा दास, आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा और नाजिया नसीम ने कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में 1 करोड़ रुपए की राशि जीती थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर