अनुष्का सेन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी। कई लोकप्रिय टेलीविजन शो करने के बाद, अनुष्का ने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लिया। 18 साल की उम्र में, अनुष्का स्टंट-आधारित रियलिटी शो करने वाली सबसे कम उम्र की दावेदार बन चुकी हैं। अब तक, अभिनेत्री अनुष्का सेन शो में अच्छा परफॉर्म कर रही है और उनसे प्रशंसक की खास उम्मीदें हैं।
इसी बीच अनुष्का सेन सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं। अनुष्का सेन लगातार अपने फैन्स के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब टीवी चाइल्ड स्टार अनुष्का सेन ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो लाइट जींस, ब्लैक लैदर शूज और पिंक टी-शर्ट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। हालांकि इन फोटोज में सबसे ज्यादा ध्यान उनकी BMW 330I M कार खींच रही है।
अपनी पहली बीएमडब्ल्यू कार के साथ पोज देते हुए 18 साल की अनुष्का सेन ने इसका कैप्शन- मंडे ब्लूज दिया है। Carwale.com के मुताबिक, अगर आप सोच रहे हैं कि उनकी इस शानदार कार की कीमत क्या है, तो हम आपको बता दें कि इसकी कीमत 50.46 लाख रुपये है।
अनुष्का सेन की ये पहली कार है!! बीएमडब्ल्यू 330आई एम स्पोर्ट्स लिमिटेड संस्करण लेकर अनुष्का बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया था कि ये मेरी पहली बीएमडब्ल्यू है। मैं हमेशा स्पोर्ट्स कारों का बहुत बड़ा प्रशंसक रही हूं और आज यह सपना सच हो गया है। यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मुझे यूनिवर्स पर भरोसा है, इसने मुझे मेरे इस सपने को पूरा करने में मदद की है। आपके समर्थन के लिए मां और पिताजी धन्यवाद और हमेशा मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए मोटिवेट में मदद करने के लिए धन्यवाद। मेरे फैन्स को भी बिना शर्त के प्यार के लिए थैंक्यू।
आपको बता दें, खतरों के खिलाड़ी 11 में अनुष्का सेन काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। वो एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करते हुए दर्शकों का दिल रही हैं। अनुष्का सेन ने वैसे तो कई टीवी शोज किए लेकिन उनको टीवी शो झांसी की रानी, यहां मैं घर घर खेली, देवों के देव महादेव और बालवीर के लिए खासतौर पर जाना जाता है। अनुष्का सेन, खतरों के खिलाड़ी की सबसे यंग कंटेस्टेंट हैं। टीवी चाइल्ड स्टार इस शो के लिए 5 लाख रुपए फीस चार्ज कर रही हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।