मुंबई. क्योंकि सास भी कभी बहू थी की बा का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी का 14 जुलाई को बर्थडे है। टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक काम कर चुकीं सुधा शिवपुरी का जन्म साल 1937 में मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में हुआ था।
सुधा शिवपुरी जब आठ साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया था। वहीं, उनकी मां बहुत ज्यादा बीमार रहती थी। इस कारण पूरे घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी। सुधा ने रेडियो नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की थी। कॉलेज से निकलने के बाद उन्होंने थिएटर ग्रुप में काम किया। साल 1977 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्वामी से की थी।
इस विलेन से की शादी
सुधा शिवपुरी ने बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर विलेन रहे ओम शिवपुरी से शादी की थी। दोनों की मुलाकात रेडियो में नाटक के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने साथ एनएसडी में भी पढ़ाई की थी। दोनों ने अपनी थिएटर कंपनी खोली। साल 1990 में ओम शिवपुरी का निधन हो गया था। पति के निधन के बाद उन्होंने फिल्मों और टीवी से दूरी बना ली। 60 साल की उम्र में उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी से वापसी की थी।
जब बा के लिए हुई पब्लिक वोटिंग
टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एक ऐसा वक्त भी आया जब एकता कपूर ने कहा कि स्मृति ईरानी ही बा का रोल करेंगी। एकता ने इसके लिए पब्लिक वोटिंग करवाई थी।
पब्लिक ने कहा कि सुधा शिवपुरी भले ही 400 साल की ही हो जाए पर वह शो में उन्हें ही देखना चाहेंगे। सुधा शिवपुरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह फिल्म एक्ट्रेस रितु शिवपुरी की मां हैं। साल 2015 में 78 साल की उम्र में सधा शिवपुरी का निधन हो गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।