रामानंद सागर का धारावाहिक रामायण इन दिनों चर्चा में है। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है और इस दौरान फैंस ने सोशल मीडिया पर रामायण के पुन: प्रसारण की मां की थी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस मांग को मान लिया है। दूरदर्शन पर सुबह नौ बजे और रात नौ बजे इस धारावाहिक का प्रसारण किया जा रहा है।
बता दें कि इस धारावाहिक में भगवान राम का रोल निभाया था अरुण गोविल ने और और माता सीता का किरदार निभा था दीपिका दीपिका चिखलाखिया ने। इस शो की वजह से दोनों सितारों को इतनी शोहरत मिली, जो इन्होंने स्वप्न में भी नहीं सोची होगी। ये दोनों सितारे कहीं जाते थे तो लोग इन्हें ही भगवान राम और माता सीता समझ लेते थे।
अब इस सीरियल की वजह से तमाम पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं माता सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया की असल जिंदगी के बारे में। बता दें कि दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की थी। गुजरात के हेमंत कॉस्मेटिक का कारोबार करते हैं।
शादी के बाद दीपिका ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। करियर के शुरुआत में उन्होंने कबी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हेमंत से शादी के काफी वक्त बाद उन्होंने उन्हीं की कंपनी में मार्केटिंग टीम की हेड का जिम्मा संभाल लिया। कुछ वक्त पहले वह पर्दे पर वापस आई थीं। आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में उन्होंने यामी गौतम की मां का रोल निभाया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।