Mukesh Khanna ने विवादित बयान पर दी सफाई- 'हमेशा की नारियों की इज्जत, नहीं कहा औरतें काम पर न जाएं'

Mukesh Khanna on Me Too: मुकेश खन्ना की एक विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस पर उन्होंने मी टू पर कमेंट किया था। मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर इसकी सफाई दी है।

Mukesh Khanna
Mukesh Khanna 
मुख्य बातें
  • मुकेश खन्ना ने मी टू पर विवादित बयान दिया था।
  • मुकेश खन्ना ने एक के बाद एक ट्वीट कर इस पर सफाई दी है।
  • मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने हमेशा से नारियों की इज्जत की है।

मुंबई. भीष्म पितामाह और शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना का एक बयान विवादों में घिर गया है। मुकेश खन्ना के एक वीडियो की क्लिप सामने आई है। इसमें मुकेश खन्ना कह रहे हैं कि मी टू की  समस्याएं तब शुरू हुईं जब महिलाओं ने घर से बाहर कदम रखे और काम करने का फैसला किया। अब एक्टर ने इस पर सफाई दी है। 

मुकेश खन्ना ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे सचमुच हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेट्मेंट को बहुत ही गलत तरीके से लिया जा रहा है। मुझे औरतों के खिलाफ बताया जा रहा है।'

मुकेश खन्ना आगे लिखती हैं, 'जितनी इज्जत मैं नारियों की करता हूं शायद ही कोई करता होगा। इसीलिए मैंने लक्ष्मी बॉम्ब नाम का विरोध किया। मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।'

Mukesh Khanna Tweet

हर जगह फहराया है परचम
महाभारत के एक्टर अपने दूसरे ट्वीट में लिखते हैं, ' हर रेप कांड के खिलाफ मैं बोला हूं। मेरे एक इंटरव्यू की क्लिपिंग को लेकर लोगों ने मेरे खिलाफ शोर मचाया है। मैंने कभी नहीं कहा कि औरतों को काम नहीं करना चाहिए।मैं सिर्फ ये बताने जा रहा था कि Me Too की शुरुआत कैसे होती है।'

मुकेश खन्ना आगे लिखते हैं, 'चाहे वो रक्षी मंत्री हो, वित्त या विदेश मंत्री हो या स्पेस हो हर जगह नारी ने अपना परचम लहराया है। मैं नारी के काम करने के खिलाफ कैसे हो सकता हूं। उस इंटरव्यू में मैं सिर्फ नारी के बाहर जाकर काम करने से क्या दिक्कतें आ सकती हैं उस पर रोशनी डाल रहा था।'

Mukesh Khanna Tweet

Mukesh Khanna Tweet

नहीं कहा- 'औरत काम पर न जाएं'
मुकेश खन्ना वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं, 'जैसे घर के बच्चे अकेले पड़ जातें हैं। मैं पुरुष और नारी धर्म की बात कर रहा था जो हजारों साल से चला आ रहा है। मैंने ये नहीं कहा कि नारी बाहर जाती है तो MeToo होता है। मैंने एक साल पहले इसी टॉपिक पर एक वीडियो बनाई थी।'

बकौल शक्तिमान, 'उस वीडियो में तब भी मैंने यही कहा था की नारियों को अपने काम करने की जगह पर अपनी सुरक्षा कैसे करनी चाहिए। मैंने तब भी नहीं कहा कि औरतें काम पर ना जाएं। तो आज कैसे कह सकता हूं।'

Mukesh Khanna Tweet

Mukesh Khanna Tweet

हमेशा की है नारियों की इज्जत
मुकेश खन्ना आखिरी ट्वीट में लिखते हैं, 'मेरा फिल्मी सफर इस बात की पुष्टि करता है मैंने हमेशा नारियों की इज्जत की है।इस बात को हर कलाकार या हर फिल्म यूनिट का मेंबर जानता है कि मैंने हमेशा सबकी इज्जत की है।'

Mukesh Khanna Tweet

Mukesh Khanna Tweet

एक्टर अफसोस जाहिर करते हुए कहते हैं, 'अगर कोई भी नारी मेरे इस स्टेट्मेंट से आहत  हुई हो तो मुझे अफसोस है कि मैं अपनी बात सही ढंग से नहीं रख पाया।मुझे ये चिंता नहीं कि नारी समाज मेरे खिलाफ हो जाएगा।उन्हें होना भी नहीं चाहिए। सब जानते हैं कि मैंने कैसे जिंदगी जी है और कैसे जी रहा हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर