मुंबई. मुकेश खन्ना का सीरियल शक्तिमान देश का पहला सुपरमैन शो था। शक्तिमान के गोल-गोल घूमने के स्टाइल को एक वक्त बच्चे कॉपी किया करते थे। अब 24 साल बाद मुकेश खन्ना ने बताया कि ये स्टाइल उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किया था।
मुकेश खन्ना अपने यू्ट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल में द मुकेश खन्ना शो के नाम से साप्ताहिक चैट शो लाते हैं। इस हफ्ते मुकेश खन्ना के गेस्ट शक्तिमान सीरियल के डायरेक्टर दिनकर जानी थे। मुकेश खन्ना ने इस दौरान बताया कि, 'मैं ये मानता था कि हम केवल सुपरमैन बना रहे हैं। सुपरमैन का दूसरा रूप क्लार्क कैंट भी प्रेस में काम करता है और गंगाधर भी प्रेस में ही काम करता है।'
मास्क फिल्म को किया कॉपी
मुकेश खन्ना वीडियो में आगे कहते हैं, 'हमने शक्तिमान का सिर्फ उड़ना अलग किया था। हमने गोल-गोल घूमकर उड़ने की स्टाइल हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म मास्क से कॉपी की थी। वहीं, सीरियल में गंगाधर के दांत बाहर थे। ये कंसेप्ट हमने हॉलीवुड फिल्म 'द नॉटी प्रोफेसर में जैरी ल्यूस के किरदार से लिया था। इस फिल्म में भी किरदार के दो रूप थे।'
स्टाफ से लिए पैसे
मुकेश खन्ना ने शो में बताया कि उन्हें शक्तिमान बनाते हुए काफी आर्थिक तंगियों का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि उनके स्टाफ ने अपनी सैलेरी से पैसे शो को बनाने के लिए दिए थे।
मुकेश खन्ना बताते हैं, 'पहले 10 एपिसोड को शूट करने के लिए लगभग 16 लाख रुपए का खर्चा आया था। इस दौरान एक बिजनेसमैन ने मुझे बिना ब्याज के लोन दे दिया था।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।