Naam Reh Jayegaa: कैसे मिले थे किशोर कुमार और लता मंगेशकर, 'नाम रह जाएगा' के नए एपिसोड में खुलेगा 'राज'

Naam Reh Jayega Next Episode: टीवी सीरीज 'नाम रह जाएगा' का अपकमिंग एपिसोड लता मंगेशकर और बेहतरीन सिंगर मुकेश और किशोर कुमार, संगीत निर्देशक एस.डी. बर्मन के साथ मजबूत रिश्ते पर आधारित होगा।

Naam Reh Jayega
Naam Reh Jayega 

Naam Reh Jayega Next Episode: टीवी सीरीज 'नाम रह जाएगा' का अपकमिंग एपिसोड लता मंगेशकर और बेहतरीन सिंगर मुकेश और किशोर कुमार, संगीत निर्देशक एस.डी. बर्मन के साथ मजबूत रिश्ते पर आधारित होगा। लता मंगेशकर ने पहले एक इंटरव्यू में इन तीनों दिग्गजों के साथ अपने अटूट बंधन को साझा किया था। उन्होंने मुकेश और किशोर कुमार को अपना मुंहबोला भाई बताया था, जबकि एसडी बर्मन को उन्होंने अपने जीवन में एक पिता की अहमियत दी थी।

किशोर कुमार के बेटे और सिंगर अमित कुमार, राजेश रोशन, संगीत निर्देशक और प्रसिद्ध संगीतकार रोशन के बेटे नितिन मुकेश ने लताजी से जुड़े अतीत के दिलचस्प किस्से शेयर किए।

आने वाले एपिसोड में, दर्शकों को पता चलेगा कि किशोर कुमार और लताजी पहली बार कैसे मिले थे, क्यों उन्होंने किशोर दा को राखी बांधी थी, और किस बात ने उन्हें सालों तक जोड़े रखा था। इसके अलावा, एस.डी. बर्मन ने उनका किस तरह साथ दिया।

आठ-एपिसोड की स्टार प्लस सीरीज 'नाम रह जाएगा' में सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश, नीति मोहन, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, पलक मुच्छल और अन्वेशा समेत 18 शानदार सिंगर हैं। सीरीज स्टार प्लस पर हर रविवार शाम 7 बजे प्रसारित होती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर