मुंबई: लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 धीरे-धीरे अपनी पूरी लय में आ रहा है। सलमान खान की होस्टिंग में शो की शुरुआत 3 अक्टूबर को हुई थी और तीन सीनियर्स के साथ कई नए कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के घर के अंदर दस्तक दी थी। अब समय आ चुका है वाइल्ड कार्ड एंट्री का, जिसके तहत एफआईआर एक्ट्रेस कविता कौशिक और नैना सिंह घर के अंदर दस्तक देने जा रही हैं।
आइए यहां एक नजर डालते हैं नैना सिंह के करियर और कुछ अहम बातों पर। नैना रियलिटी शो के लिए नई नहीं हैं क्योंकि वह पहले ही स्प्लिट्सविला 10 का खिताब जीत चुकी हैं और यहां तक कि स्टार प्लस के शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार पर भी फाइनलिस्ट रही हैं।
नैना सिंह ने मिस इंडिया 2013 में भाग लेने के बाद मनोरंजन जगत में कदम रखा था। नैना उत्तराखंड की रहने वाली हैं। उन्होंने कुमकुम भाग्य में अभि (शब्बीर अहलूवालिया) और प्रज्ञा की (श्रीति झा) बेटी रिया मेहरा की भूमिका निभाई थी।
कम ही समय छोड़ दिया था 'कुमकुम भाग्य' सीरियल:
रियलिटी शो के बाद, वह अभिनय में उतरीं क्योंकि उन्होंने छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो - कुमकुम भाग्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं। नैना को प्रज्ञा और अभि की बेटी की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। हालांकि, यह यात्रा लंबे समय तक नहीं चली और उन्होंने टीवी शो छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपनी भूमिका से खुश नहीं थी और कुछ नया करने की कोशिश करना चाहती थीं।
बिग बॉस की शुरुआत से ठीक पहले ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए, उन्होंने न तो शो का हिस्सा बनने की बात स्वीकार की थी और न ही इनकार किया। वह शुरुआत में तो नजर नहीं आईं लेकिन बाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ उनका दस्तक देना तय है और स्टेज पर उनके परफॉर्मेंस का वीडियो भी सामने आ चुका है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।