नागिन 6 में हो रही बालवीर रिटर्न्स की एक्ट्रेस नंदनी तिवारी की नई एंट्री, प्रथा को बदला लेने में करेंगी मदद

Nandani Tiwary entry in Naagin 6: बड़े अच्छे लगते हैं 2 में अपने अभिनय के बाद नंदिनी तिवारी अब नागिन 6 में दिखाई देंगी। यह दूसरी बार है जब अभिनेत्री नंदिनी तिवारी, बालवीर रिटर्न्स के बाद फैंटसी शो में काम करेंगी...

Naagin 6 New Entry: Nandani Tiwary Character Will help Pratha take her revenge in naagin
नंदिनी तिवारी 
मुख्य बातें
  • जल्द ही नागिन-6 सीरियल में नई एंट्री देखने को मिलेगी।
  • एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी अब नागिन 6 में दिखाई देंगी।
  • बालवीर रिटर्न्स के बाद नंदिनी फैंटसी शो में काम करेंगी।

New entry in TV Serial Naagin 6: नागिन 6 छोटे परदे पर खूब पसंद किया जा रहा है। अब जल्द ही सीरियल में नई एंट्री देखने को मिलेगी। बड़े अच्छे लगते हैं 2 में अपने अभिनय के बाद नंदिनी तिवारी अब नागिन 6 में दिखाई देंगी। यह दूसरी बार है जब अभिनेत्री नंदिनी तिवारी, बालवीर रिटर्न्स के बाद फैंटसी शो में काम करेंगी। डेली और सुपरनैचुरल शोज का हिस्सा होने के बीच के अंतर के बारे में बात करते हुए नंदिनी तिवारी कहती हैं, 'यह एक तरह से अलग है, क्योंकि एक फैंटसी शो की शूटिंग के दौरान, किसी को बैकग्राउंड का पता नहीं होता है। हम क्रोमा पर शूट करते हैं और जो परिणाम हम स्क्रीन पर देखते हैं वह बिल्कुल अलग होते हैं।'

नंदिनी तिवारी, सीरियल नागिन 6 में दिव्या का किरदार निभाएंगी और बदला लेने में प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) की मदद करेंगी। नंदनी शो में अपनी एंट्री को लेकर कहती हैं, 'शो में मेरे पास कोई सुपरपावर नहीं है लेकिन मैं एक महत्वपूर्ण किरदार निभाऊंगी। जब हर कोई प्रथा को मरा हुआ मान लेता है, तो वह लोगों से बदला लेने के लिए लौट आई है और मैं उसकी मदद करूंगी। मेरी एंट्री से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा।'

पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स ने नेहा मेहता के आरोपों को बताया झूठा

अभिनेत्री नंदिनी तिवारी ने अपने को-स्टार विशेष रूप से उर्वशी ढोलकिया और तेजस्वी के लिए सभी की प्रशंसा करती है। नंदिनी तिवारी कहती हैं, 'मैं उन्हें निश्चिक रूप से अब तक की सर्वश्रेष्ठ को-स्टार्स कह सकती हूं। तेजस्वी, उर्वशी मैम, महक (चहल) और सिम्बा (नागपाल) पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं।'

'मैं उर्वशी मैम से प्रेरित हूं, जो किरदार में रहती हैं। लेकिन एक बार जब सीन खत्म हो जाता है, तो वो अपने असली रूप में वापस आ जाती है। ब्रेक के दौरान, वह खुशमिजाज रहती हैं और उनके साथ काम करने में मजा आता है। उनके साथ काम करके मैं काफी कुछ सीख रही हूं। मैं हर सीन में सभी से सीख ले रही हूं। तेजस्वी बहुत प्यारी हैं, मैं शुरुआत में शूटिंग के दौरान थोड़ा अभिभूत और नर्वस थी। मुझे याद है कि कैसे उन्होंने मुझसे बात की और माहौल को हल्का बना दिया।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर