मुंबई. ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर करण मेहरा और उनकी वाइफ निशा रावल पर्सनल लाइफ के कारण विवादों में घिरे हुए हैं। निशा ने करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगाया था। अब निशा ने बताया कि साल 2014 में अबॉर्शन के बाद से उनका रिश्ता खराब होना शुरू हुआ था। यही नहीं, उन्होंने अपने बच्चे की कस्टडी भी मांगी है।
ई टाइम्स से बातचीत में निशा रावल ने कहा, 'साल 2014 में मुझे अबॉर्शन करवाना पड़ा था। मेरे बच्चे के दिल में तीन छेद थे। इसके बाद मैं काफी मुश्किल दौर से गुजरी थीं। ऐसे में मुझे करण की सबसे ज्यादा जरुरत थी लेकिन, वह मेरे साथ नहीं था। साल 2016 में मैं डिप्रेशन से पीड़ित थीं। मेरी थेरेपी चल रही थी। जब भी हम शादी खत्म करना चाहते तो वह अपने व्यवहार के लिए माफी मांगता था। मैं उससे अलग नहीं होना चाहती थीं।'
एक्स्ट्रा मैरिटियल अफेयर से टूटा रिश्ता
निशा रावल आगे कहती हैं कि उन्होंने करण के फोन पर लड़की के मैसेज देख थे। करण ने स्वीकार किया था कि वह सात महीने से एक लड़की को डेट कर रहे हैं। मैंने इसके बाद करण के पेरेंट्स से मिली लेकिन, उनसे भी कोई भी मदद नहीं मिली। मुंबई वापस आकर उसने फिर माफी मांगी। उसने कहा कि वो मुझसे प्यार करता है और रिश्ता बचाने की पूरी कोशिश करेगा लेकिन बात बिगड़ती ही गई।
पैसे नहीं चाहिए बेटे की कस्टडी
निशा रावल ने कहा कि उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है, उन्हें केवल अपने बच्चे की कस्टडी चाहिए। करण भी अपने बच्चे से मिल सकते हैं। निशा के मुताबिक करण ने मेरे गहने रख लिए हैं। मुझे अपनी लाइफ दोबारा शुरू करनी की जरूरत है।
बकौल निशा, मैं अपने लिए कुछ नहीं मांग रही हूं। मैं आत्मनिर्भर हूं और अपने बच्चे का ख्याल रख सकती हूं। मैंने आखिरी बार अपने बेटे काशिव को उसके बर्थडे 18 जून को देखा था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।