मुंबई. टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार के जीजाजी कौशल अग्रवाल अफगानिस्तान से वापस लौट आए हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद कौशल वहां पर फंस गए थे। लौटने के बाद उन्होंने कहा कि वह 16 जुलाई को अफगानिस्तान गए थे, जहां वह ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस करते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कौशल ने कहा, 'मैं कंधार में था। मैं कुछ लोकल को जानता था क्योंकि बिजनेस के कारण मैंने दोस्त बना लिए थे। उन्होंने मुझे गाइड किया था। मैंने टिकट बुक कर लिए थे और निकलने के लिए वीजा का इंतजाम किया था। ये बेहद मुश्किल था क्योंकि. भारतीय दूतावास बंद था। इस हालत मैं कंधार से ईरान चला गया था और वहीं से दुबई। इसके बाद हैदराबाद होते हुए मुंबई वापस आया।'
खुद को मानता हूं भाग्यशाली
कौशल के मुताबिक, 'ईरान में मुझे साइन भाषा में बात करनी पड़ी क्योंकि मैं फारसी नहीं जानता था। मैंने अपने परिवार को नहीं बताया जब तक मैं दुबई तक नहीं पहुंच गया। मैं असमंजस में था। ये बेहद लंबा सफर था लेकिन, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं अपने गंतव्य तक पहुंचने में सफल रहा। पिछले कुछ महीने अफगानिस्तान में बेहद मुश्किल थे। मुझे खुशी है कि वापस आ गया हूं।'
फैमिली की पता चली अहमियत
कौशल आखिर में कहते हैं, 'अफगानिस्तान में ये दिन बेहद डरावने थे। मैंने परिवार का महत्व समझा। इसके अलावा पानी, खाना और बिजली जैसी चीजों की अहमियत समझी। इनमें सबसे ज्यादा फैमिली की कीमत पता चली।'
नुपुर अलंकार जीजाजी के आने पर कहती हैं, 'हम सब बेहद खुश हैं। मेरी बहन जिज्ञासा और उनके जुड़वा बच्चे एक सेकंड के लिए भी उन्हें नहीं छोड़ रहे हैं। ये उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।