मुंबई. दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित हो रही रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काट दी है। रामायण में शूर्पणखा का किरदार रेणु खानोलकर ने निभाया था। 55 साल की अब रेणु खानोलकर कांग्रेस की नेता हैं।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में रेणु ने बताया था कि- 'रामायण से पहले मैं एक थिएटर आर्टिस्ट थीं। शूर्पणखा के रोल के बाद लोग मुझे सड़क, बस या जहां भी मैं जाती थी, वहां पहचानने लगे थे। शूर्पनखा की हंसी ने मेरे लिए कई दरवाजे खोल दिए थे।'
रेणु खानोलकर ने बताया- 'मैंने दो महीने तक उमरगांव में रामायण की शूटिंग की थी। इसके लिए मुझे 30 हजार रुपए मिले थे। इसके बाद मुझे बी.आर. चोपड़ा के सीरियल चुन्नी में काम मिला। इसके अलावा मैंने हेमा मालिनी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म दिल आशना में काम किया था।'
गोविंदा की थीं क्लासमेंट
रेणु खानोलकर ने इसी इंटरव्यू में बताया कि वह साल 1984 में मुंबई आ गई थीं। उस वक्त वह महज 20 साल की थीं। बकौल रेणु- 'मैं एक रूढ़ीवादी पंजाबी परिवार से आती थीं। मेरे परिवार में किसी को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं। हालांकि,मुझे एक्ट्रेस बनना था। मेरी मां ने मेरा साथ दिया।'
रेणु बताती हैं- 'मुंबई आने के बाद मैंने रोशन तनेजा की एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर ली थी। यहां पर गोविंदा मेरे क्लासमेट थे। इसके बाद मैंने थिएटर में काम किया, जहां पर पापाजी (रामानंद सागर) की नजर मुझ पर पड़ी।' रेणु फिलहाल मुंबई में अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं।'
पीएम मोदी ने किया था जिक्र
साल 2018 में राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी हंसने लगी थीं। इस पर पीएम मोदी ने कहा था- ऐसी हंसी रामायण सीरियल के बाद आज सुनाई पड़ी है।'
रेनु खानोलकर ने पीएम मोदी के कमेंट पर कहा था-'मुझे नहीं लगता कि मोदीजी को पता है कि मैं कांग्रेस की कार्यकर्ता हूं। हालांकि, ऐसा कमेंट करना क्या पीएम को शोभा देता है जो हमेशा नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।