मुंबई. लक्ष्मण यानी सुनील लहरी रामायण की शूटिंग के कई किस्से शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी अपने नए वीडियो में सुनील ने सुषेण वैद्य का किरदार निभाने वाले एक्टर के बारे में बताया है। ये किरदार उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के पंडित ने निभाया था।
सुनील लहरी ने बताया कि पंडित जी को रामायण काफी पसंद था। वह इस शो की शूटिंग देखने के लिए उमरगांव आए थे। रामानंद सागर को उस वक्त सुषेण वैद्य के किरदार के लिए एक आर्टिस्ट की जरूरत थी।
बकौल सुनील लहरी- 'रामानंद सागर की नजर पंडित जी पर पड़ी और उन्हें ये रोल ऑफर कर दिया। पंडित जी ने भी तुरंत इस किरदार के लिए अपनी हामी भर दी थी। शो के बाद उन्होंने उज्जैन वापस जाकर पंडिताई छोड़ दी और वैद्य बन गए थे।'
लोगों ने रखे थे व्रत
सुनील लहरी वीडियो की शुरुआत में बताते हैं कि-'लक्ष्मण के मूर्छित होने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे। कई लोगों ने व्रत रखा था कि जब तक लक्ष्मण ठीक नहीं हो जाते तब तक हम खाना नहीं खाएंगे।'
सुनील लहरी ने जयपुर का किस्सा बताते हुए कहा-'हम लोग सैंडस्ट्रॉम के कारण फ्लाइट जयपुर में लैंड नहीं हो पा रही थी। एयरपोर्ट पर हमें देखने के लिए 1200 से 1500 लोग जुटे हुए थे। हमने पायलट के केबिन से लोगों को अपनी समस्या के बारे में बताया और वह मान गए।'
सुनील लहरी को हुआ था इनफेक्शन
सुनील लहरी ने इससे पहले मेघनाद युद्ध का किस्सा शेयर किया था। सुनील ने बताया था कि उन्हें इस सीन को शूटिंग करते वक्त उन्हें स्किन इनफेक्शन हो गया था। जब मैं राम के गोद में बेहोश लेटा हुआ था तो मेरा पूरे शरीर में लाल रंग के रैशेज हो गए थे।
सुनील के मुताबिक- 'मुझे खुजली होने लगी। शायद ये रेत का रिएक्शन था। मेरी स्किन काफी नाजुक है। इस कारण मुझे पूरे शरीर पर लोशन लगाना पड़ा था। इसके अलावा दवा भी ली, एक दिन बाद मैं पूरी तरह से ठीक हुआ।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।