रामानंद सागर की रामायण के टेलिकास्ट होने से दर्शकों बेहद खुश हैं। यहां तक कि दोबारा शो के टेलिकास्ट होने पर आज भी इसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और पसंद किया है। रोजाना सुबह 9 बजे आने वाले रामायण को लेकर फैन्स ने जमकर इसकी सोशल मीडिया तारीफ की है और इसके एक-एक सीन को बड़े ही ध्यान से देखा है। यहां तक कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस बात की घोषणा तक कर दी कि दूरदर्शन ने साल 2015 के बाद अब सबसे ज्यादा टीआरपी पाई है।
बात अगर रामायण की करें तो भगवान राम, रावण का वध कर आयोध्या लौट आए हैं। हालांकि फैन्स में रावण का वध किए जाने वाले एपिसोड को लेकर भारी नराजगी है। दर्शकों का कहना है कि राम और रावण के सीन्स को बहुत ज्यादा एडिट किया गया है और इससे उन्हें दुख पहुंचा है।
रामायण के इस एपिसोड को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर प्रोड्यूसर्स की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस एपिसोड का वो लंबे टाइम से इंतजार कर रहे थे उस के साथ ऐसा करके उन्होंने बहुत बुरा किया है। यहां कि ट्विटर पर रीस्टोर रामायण नाम का हैश टैग भी काफी ट्रेंड कर रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।