Video: कोरोना से बुरा हुआ बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक का हाल, रोते हुए बताया कैसे बीते 17 दिन

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। रुबीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपनी रिकवरी की बात करते हुए फूट-फूटकर रोने लगी।

Rubina Dilaik
Rubina Dilaik 
मुख्य बातें
  • रुबीना दिलैक कोरोना वायरस से संक्रमित थीं।
  • रुबीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
  • वीडियो में वह अपनी रिकवरी की बात बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगती हैं।

मुंबई. बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। रुबीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह अपनी रिकवरी की बात बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगती हैं।

रुबीना दिलैक कोरोना से संक्रमित होने के बाद खुद को होटल में क्वारंटाइन कर लिया है। बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने वीडियो शेयर कर बताया कि  वह 70 फीसदी तक रिकवर हो चुकी हैं।

रुबीना दिलैक ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें अपना क्वारंटाइन पीरियड को दिखाया है। शक्ति एक एहसास की एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सबसे पहले बदन और सिर में दर्द और हल्का सा बुखार महसूस हुआ।  

Rubina Dilaik: Exclusive- Rubina Dilaik on her return to 'Shakti': I am back in the driver's seat; show set for a giant leap - Times of India

टेस्ट आया पॉजीटिव
रुबीना दिलैक ने कहा,'इसके बाद शिमला पहुंचकर मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया। इसके दो दिन बाद उन्हें बुखार और कफ की समस्या रही। रुबीना ने पूरी एहतियात बरती और घरेलू नुस्खे आजमाने शुरू किए।'

एक्ट्रेस के मुताबिक, 'मैं रोजाना काढ़ा पीती थी।इसके अलावा मैंने प्राणायाम को अपने डेली रूटीन  में शामिल किया। हालांकि,अभी थोड़ी बहुत कमजोरी है। वीडियो में  अपना संघर्ष बताते हुए रुबीना दिलैक रो पड़ती हैं।'

Bigg Boss 14 winner Rubina Dilaik clarifies speculations around her participation in Khatron Ke Khiladi 11 - Times of India

फैमिली ने रखा ख्याल
रुबीना के वीडियो में दिखाया है कि उनकी मम्मी और बहन ज्योतिका मिलकर उन्हें खाना-पीना और दवाइयां दे रहे हैं। इस दौरान वह भावुक होकर कहती हैं  कि उन्हें अच्छी फैमिली और पति मिले, जो  उनका खूब ख्याल रखते  हैं।

रुबीना दिलैक रोते हुए बोलीं, 'मैं जानती हूं कि आप सभी मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं और वो मुझ तक पहुंच रही हैं। मैं चाहती हूं कि आप लोग हर उस इंसान के लिए प्रार्थना करें जो इस वक्त कोरोना से संक्रमित हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर