मुंबई. बिग बॉस सीजन 13 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। तीन अक्टूबर रात नौ बजे इस सीजन का ग्रैंड प्रीमियर होगा। इस सीजन को भी सलमान खान होस्ट करेंगे। हालांकि, इस बार कोरोना के कारण शो के फॉर्मेट में काफी बदलाव किया गया है। खुद सलमान खान शो की शूटिंग करने से डर रहे हैं।
बिग बॉस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने कहा- 'मुझे शूटिंग करते हुए डर लग रहा है। हालांकि, हर कोई सावधानी बरत रहा है, सभी ने पीपीई किट्स, मास्क और गल्व्स पहने हुए हैं। लेकिन, माइक अडजस्ट करने कोई करीब आता है तो लगता है कि मुझे किसी भी वक्त किस कर देगा।'
सलमान खान कहते हैं- 'मुझे आजकल सर्दी, जुकाम और किस से काफी डर लगता है। मुझे शूटिंग करते हुए डर लगता है, क्योंकि मेरे घर पर नवजात बच्ची है। मेरी बहन अर्पिता, आयुष की बेटी और मेरी भांजी अयात। इसके अलावा मेरे बूढ़े पेरेंट्स और हेलन आंटी भी हैं।'
अपने वालों के लिए लगता है डर
सलमान खान आगे कहते हैं- ' परिवार में कई सीनियर सिटिजन और दोस्त हैं। मैं सोचता हूं यदि हम संक्रमित हो गए तो हम मैनेज कर लेगें, लकिन यदि मेरे माता-पिता और बच्चे संक्रमित हो गए तो मैं डर जाता हूं। अपने लिए डर नहीं लगता, जितना अपने वालों के लिए लगता है।'
सलमान आगे कहते हैं- 'अगर आप उनसे दूर रह रहे हैं और वापस घर लौटर अपनी मां को गले लगा रहे हैं। गलती से वायरस उनके शरीर में चला गया तो ये बेहद डरावना होगा। मैं जानता हूं वह बच जाएंगे, लेकिन 15 दिन वह तकलीफ का सामना करेंगे वह बेहद डरावना है।'
कुमार सानू के बेटे पहले कंटेस्टेंट
सलमान खान ने कहा- 'आप उस दुश्मन से नहीं लड़ सकते, जिसे आप देख नहीं सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को बंद कर दिया है। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू का भी परिचय दिया।
सलमान खान ने जान कुमार सानू से भी वीडियो कॉल के जरिए बात की। ऐसे में माना जा रहा है कि जान कुमार सानू बिग बॉस 14 के पहले कंटेस्टेंट बनने वाले हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना आंखों की गुस्ताखियां गाया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।