Sameer Sharma Mental Health: इस बीमारी से जूझ रहे थे समीर शर्मा, दोस्त ने आर्थिक तंगी का भी किया जिक्र

TV Actor Samir Sharma illness: टीवी एक्टर समीर शर्मा के करीबी दोस्त ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया- काफी समय से वो परेशान थे और मनोचिकित्सक से मिलने जाते थे...

Samir Sharma Yeh rishta kya kehlata hai TV Actor suffering from mental health
समीर शर्मा।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • ये रिश्ते हैं प्यार के में नजर आ रहे समीर शर्मा को बुधवार रात उनके मलाड स्थित घर में मृत पाया गया था।
  • समीर की आत्महत्या के बाद से उनकी मौत की वजह के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
  • पुलिस द्वारा जल्द ही जारी की जाने वाली समीर की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सभी को इंतजार है।

अभिनेता समीर शर्मा ने आत्महत्या कर पूरी टीवी इंडस्ट्री को सदमे में छोड़ दिया है। ये रिश्ते हैं प्यार के में नजर आ रहे समीर शर्मा को बुधवार रात उनके मलाड स्थित घर में मृत पाया गया था। फिलहाल सभी को पुलिस द्वारा जल्द ही जारी की जाने वाली समीर शर्मा की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। 44 साल अभिनेता समीर शर्मा की आत्महत्या के बाद से उनकी मौत की वजह के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
अब इसी बीच टीवी एक्टर समीर शर्मा के एक करीबी दोस्त ने नाम ना छापने की शर्त पर बॉम्बे टाइम्स(bombay times) को बताया कि वो पिछले काफी समय से मेंटल हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे थे। दोस्त ने बताया, 'समीर शर्मा मनःस्थिति विकार(Mood Disorder) से पीड़ित थे और एक मनोचिकित्सक से मिलने जाते थे। समीर एक फन लविंग शख्स थे वो जब भी हम दोस्त के साथ मिलते थे तो हमारे पास एक अच्छा समय होता था। लेकिन ऐसा भी होता था जब वह हम सभी से पूरी तरह कट जाता था। पिछले कुछ महीने उसके लिए बहुत ही तनावपूर्ण थे।'


आर्थिक तंगी का सामना करने के सवाल पर समीर के दोस्त ने जवाब दिया, 'उन्होंने लॉकडाउन के बाद से फिर शूटिंग शुरू नहीं की थी, इसलिए हो सकता है कि वह कुछ आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हों।'


समीर शर्मा के अंतिम संस्कार में नहीं आ सके माता-पिता
समीर शर्मा का अंतिम संस्कार शुक्रवार की शाम को उनकी बहन और बहनोई की मौजूदगी में किया गया। दोनों बेंगलुरु से मुंबई आए थे हालांकि समीर के वृद्ध माता-पिता नहीं आ सके। मलाड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया है कि हम अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमारी प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वो मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से पीड़ित थे। आपको बता दें, दिल्ली के रहने वाले समीर शर्मा अपनी पढ़ाई के बाद बेंगलुरु चले गए थे। कुछ साल वहां काम करने के बाद, वो एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर