TV एक्ट्रेस Shagufta Ali को माधुरी दीक्षित ने दिए 5 लाख रुपए, Dance Deewane 3 की टीम ने की आर्थिक मदद

Dance Deewane 3 team financial help to Shagufta Ali: डांस दीवाने 3 के अगले एपिसोड में ससुराल सिमर का अभिनेत्री शगुफ्ता अली पहुंचेंगी। शो में एक्ट्रेस अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताती नजर आएंगी...

Shagufta Ali Get Rs 5 lakhs financial aid from Dance Deewane 3 team
शगुफ्ता अली और माधुरी दीक्षित। 
मुख्य बातें
  • डांस दीवाने 3 के आगामी एपिसोड में इमोशनल पल देखने को मिलेगा।
  • शो में जानी-मानी हस्ती अभिनेत्री शगुफ्ता अली भी शिरकत करेंगी। 
  • यहां एक्ट्रेस अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताती नजर आएंगी।

डांस दीवाने 3 छोटे परदे पर खूब पसंद किया जा रहा है। टीवी शो डांस दीवाने 3 के आगामी एपिसोड में एंटरटेनमेंट के साथ एक इमोशनल पल भी देखने को मिलने वाला है। डांस दीवाने-3 में अनिल कपूर, फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और खतरों के खिलाड़ी 11 के होस्ट रोहित शेट्टी बतौर गेस्ट पहुंचने वाले हैं। इसी बीच जानी-मानी हस्ती अभिनेत्री शगुफ्ता अली भी इस शो में शिरकत करेंगी। 

डांस दीवाने 3 के अगले एपिसोड में अनुभवी अभिनेत्री शगुफ्ता अली पहुंचेंगी। शो में एक्ट्रेस अपनी आर्थिक स्थिति और व्यक्तिगत संघर्षों के बारे में बताती हुई नजर आएंगी। शगुफ्ता अली उन प्रमुख मुद्दों के बारे में बात करती हुई नजर आएंगी जिनका उन्होंने पिछले चार सालों में सामना किया है और कैसे उनकी पूरी सेविंग खत्म हो गई। 

शगुफ्ता अली की कहानी डांस दीवाने में सभी को इमोशनल कर देगी। जहां होस्ट भारती सिंह उन्हें गले लगाती हैं, वहीं जज माधुरी दीक्षित भी उन्हें सांत्वना देने के लिए उनके पास आएंगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@colorstv)

डांस दीवाने टीम ने की मदद
शगुफ्ता अली को डांस दीवाने की तरफ से मदद मिली है। माधुरी दीक्षित ने डांस दीवाने 3 की पूरी टीम की तरफ से दिग्गज एक्ट्रेस को 5 लाख रुपये का चेक का दिया है। माधुरी ने स्टेज पर आकर शगुफ्ता को पैसों वाला चेक दिया। अभिनेत्री शगुप्ता अली की आंखों में आंसू आ गए और वो सबको धन्यवाद देते हुए कहती नजर आईं- 'मेरे पास शब्द नहीं हैं।'

शगुफ्ता अली को फिल्म निर्माता मनीष गोस्वामी, अशोक पंडित और अशोक शेखर से भी आर्थिक ममद मिली। शगुफ्ता अली ने बताया था, 'मैंने पिछले 4 साल में कई परेशानियों का सामना किया, क्योंकि काम कम हो गया था। काम कम था, इसलिए किसी तरह मैंने अपनी कार और जेवर बेचकर चीजों को अपने दम पर मैनेज करने की कोशिश की। मैं पहले 2/3 साल में किसी तरह चीजों को संभालने में कामयाब रही, लेकिन अब पिछले 1 साल में चीजें बहुत मुश्किल हो गई हैं क्योंकि मेरी सारी बचत खत्म हो गई है।'

 'ईमानदारी से कहूं तो शुरू में, मैं मदद नहीं मांगना चाहती थी इसलिए मैंने जो कुछ भी है बेचा और सोचा कि एक बार मुझे काम मिल जाएगा, तो चीजें वापस सामान्य हो जाएंगी। लेकिन महामारी के कारण हालात बद से बदतर होते गए। बाकी सभी के लिए पिछले एक साल से लॉकडाउन रहा लेकिन मेरे लिए यह पिछले 4 साल से चल रहा है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर