Drone Attack:जम्मू ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे एक्टर Anuj Kohli, कहा- 'जमीन पर गिरा, नहीं समझ आया क्या करना है'

Anuj Kohli on Jammu Airforce Base Bomb attack: टीवी सीरियल शौर्य और अनोखी की कहानी के एक्टर अनुज कोहली जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे। जानिए बम धमाके पर क्या कहा अनुज ने...

Anuj Kohli
Anuj Kohli 
मुख्य बातें
  • जम्मू एयरफोर्स बेस में हुए ड्रोन हमले में एक्टर अनुज कोहली बाल-बाल बचे।
  • अनुज कोहली जम्मी अपने ससुराल आए हुए थे।
  • अनुज घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर थे।

मुंबई. पाकिस्तान द्वारा जम्मू के एयरफोर्स बेस पर किए गए ड्रोन हमले में टीवी एक्टर अनुज कोहली बाल-बाल बचे। अनुज ड्रोन बम धमाके से केवल 50 मीटर की दूरी पर ही थे। वह घटना के वक्त अपने ससुरजी के घर पर मौजूद थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अनुज कोहली ने कहा, 'मैं अपनी वाइफ के साथ अपने ससुरजी के घर रहने गया था। वो सेना में एक अधिकारी हैं। हम आर्मी कैंट में रह रहे थे और एयफोर्स को बेस उसके ठीक नजदीक है। धमाका दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ था। यह काफी बड़ा धमाका था। मैं 1 बजे सो गया था और शोर के बीच नींद से उठा था। हमें रात को फोन  आया और कहा कि आर्मी कैंट के अंदर ही रहें। मैं अपने परिवार के साथ घबरा गया था।'

lockdown: #Lockdowndiaries: Anuj Kohli learns cooking his favourite dishes - Times of India

गिर गए थे जमीन पर
अनुज कोहली आगे कहते हैं, ' मैंने पहले बार इस तरह की घटना का सामना किया था। मैं जमीन पर गिर गया, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है। मेरे ससुरजी ने कहा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ वक्त बाद हमें  महसूस हुआ कि खतरा अब टल गया है। हम सभी लोग ठीक हैं। मैं अपने फैंस का शुक्रिया करने चाहता हूं जिन्होंने मेरा हाल-चाल पूछा। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं।' 

Anuj Kohli on Jammu bombing: It was a huge blast, scary and I panicked - Hindustan Times

वापस लौटे दिल्ली
अनुज कोहली फिलहाल वापस दिल्ली लौट आए हैं। अनुज टीवी शो शौर्य और अनोखी की कहानी की शूटिंग से ब्रेक लेकर थोड़े वक्त के लिए जम्मू गए थे। इस सीरयल में वह विनीत भाटिया का किरदार निभा रहे हैं।

Guddan' actor Anuj Kohli turns Ravana ahead of Dussehra

अनुज आखिर में कहते हैं, 'जब आप देश में बम विस्फोट की खबर सुनते हैं, तो यह आपके लिए सिर्फ एक खबर है।  इससे गुजरने वाले लोगों पर आप पर उतना प्रभाव नहीं पड़ता है। अब मुझे इस विस्फोट की गंभीरता का एहसास हुआ। कैसे एक धमाका आपको भीतर तक हिला देता है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर