मुंबई: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग सभी टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग 25 जून से एक बार फिर से शुरू हो गई है। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के चलते शूट रुक गए थे और नए एपिसोड आने बंद हो गए थे लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है। निर्माताओं के निकाय और एफडब्ल्यूआईसीई ने कोरोना वायरस महामारी के बीच सेट पर लौटने की इजाजत दे दी है लेकिन इसके साथ ही कुछ नियम और शर्ते भी रखी गई हैं, जिनका पालन करना होगा।
संक्रमण से बचाव के लिए इन नियम और शर्तों को तय किया गया है, जिनका पालन निर्माताओं को शूट के दौरान करना होगा। एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी का कहना है कि प्रोड्यूसर्स उनकी अधिकांश शर्तों पर सहमत हो गए हैं। यहां जानिए क्या हैं महामारी से बीच शूटिंग के नियम।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे के बीच टीवी धारवाहिकों और फिल्मों के शूट पर लॉकडाउन के साथ ही रोक लगा दी गई थी और इसके बाद से नया कंटेंट टीवी पर आना बंद हो गया था। इन सीरियल्स के नए एपिसोड की गैर मौजूदगी में लोगों के घर पर रहने के दौरान टीवी पर एक बार फिर रामायण और महाभारत धारावाहिक खूब लोकप्रिय हुए हैं और अब शूटिंग शुरू होने के बाद लोग फिर से अपने पसंदीदा टीवी शो के किरदारों को फिर से देख पाएंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।