श्वेता तिवारी को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा बूढ़ी, एक्ट्रेस का पलटवार सुन आप भी कह उठेंगे वाह

Shweta Tiwari age shaming: सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग अपने चरम पर है और ऐसे में श्वेता तिवारी को भी नहीं बख्शा गया है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने उन्हें बूढ़ी कहने वाले ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है...

Shweta Tiwari Troll for age shaming and called Buddhi Know How TV Actress react on it
श्वेता तिवारी। 
मुख्य बातें
  • श्वेता तिवारी ने टीवी इंडस्ट्री में एक मजबूत और विश्वसनीय करियर बनाया है।
  • लंबे टाइम से इंडस्ट्री में एक्टिव श्वेता को भी आए दिन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
  • हाल ही में एक्ट्रेस श्वेता ने ट्रोलिंग को लेकर बात की है।

Shweta Tiwari blast on Social media Troll: श्वेता तिवारी पिछले दो दशकों में टेलीविजन की दुनिया पर राज कर रही हैं। इन बीते दशकों में श्वेता ने इंडस्ट्री में एक मजबूत और विश्वसनीय करियर बनाया है। लोग आज भी उन्हें कसौटी जिंदगी की की प्रेरणा और बिग बॉस 4 की विजेता के रूप में याद करते हैं। कुछ समय पहले ही पलक तिवारी ने ट्रोलिंग को लेकर बात की थी। जैसा कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग अपने चरम पर है और ऐसे में श्वेता तिवारी को भी नहीं बख्शा गया है। 

एक इंटरव्यू में हाल ही में श्वेता तिवारी ने बताया था कि कैसे उनकी बेटी के पतले होने पर लोग उसे कुपोषित कहते हैं। श्वेता तिवारी ने इसी दौरान ये भी बताया कि कैसे ट्रोल उन्हें प्रभावित करता है, इस बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने उन्हें बूढ़ी कहने वाले ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस खुश महसूस करती हैं क्योंकि भले ही वो बूढ़ी हो रही हैं, लेकिन वो जीवित हैं और स्वस्थ हैं।

पढ़ें- बिग बॉस ओटीटी 2 के 2 कटेस्टेंट फाइनल!, जानें कब शुरू हो रहा करण जौहर का शो और कहां देख सकेंगे आप

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@shweta.tiwari)

पढ़ें- खतरा खतरा खतरा शो प्रीमियर को तैयार, प्रतीक सहजपाल-निशांत भट्ट और निक्की तंबोली को इशारों पर नचाएंगी फराह खान

श्वेता तिवारी ने दिया करारा जवाब
टीवी स्टार श्वेता तिवारी बताती हैं, 'जब मुझे बूढ़ी सुनने को मिलता है तो ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुशी होती है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं बूढ़ी हो रही हूं। मैं बूढ़ी होने के बाद भी जिंदा हूं। बहुत यंग लोग हैं जिनकी उम्र दराज फोटोज नहीं आएंगी। मैं ग्लैड हूं कि मैं बूढ़ी हो रही हूं और ऐसे ही बड़ी होना चाहती हूं।' 

श्वेता तिवारी ने यह भी बताया, 'मुझे पता है कि मैं 41 साल की हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने बच्चों और अपने पोते-पोतियों के साथ 60, 70, 80 और 100 तक रहूंगी। मुझे बहुत खुशी है कि मैं बूढ़ी हूं। मुझे इस शब्द से पुकारे जाने से कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मैं विकसित होना चाहता हूं, मैं यहां सबके साथ रहना चाहती हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर