टीवी अभिनेत्री स्नेहा वाघ के पिता गणेश वाघ नहीं रहे। COVID-19 संबंधित जटिलताओं के कारण हाल ही में उनका निधन हो गया। एक वीर की अरदास...वीरा की एक्ट्रेस स्नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ दिल तोड़ने वाली खबर साझा की है। पिता के साथ स्नेहा ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने बताया कि उसके पिता निमोनिया और कोविड-19 से जूझ रहे थे।
कई महीने से बीमार थे स्नेहा वाघ के पिता
टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'कई महीनों तक निमोनिया और कोरोना से लड़ते हुए आखिरकार मैंने आपको हमेशा के लिए खो दिया। दिल टूट गया है, हमारी ताकत के सबसे मजबूत स्तम्भ थे आप। ऐसा दर्द जिंदगी में कभी भी महसूस नहीं किया। आप जिंदगी में कितनी भी मुश्किलों से गुजरें, अपने माता-पिता के खोने से ज्यादा दर्द कभी नहीं होता है।'
स्नेहा वाघ ने अपने पापा को खोने के बाद काफी टूट चुकी हैं। स्नेहा ने एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मेरे डियर पापा, आपने हमेशा अपनी बातों से सभी को हंसाया ताकि सबका दिन अच्छा गुजरे। आप धैर्यवान होने के साथ एक बेहतरीन दिलवाले इंसान थे। आपने हमें हमेशा हिम्मत दी, स्ट्रांग-कॉन्फिडेंट बनाया ताकि हम अपने सपनों को पूरा कर सकें।'
'आपने हमेशा ईमानदारी से काम करने और बेहतर इंसान बनने की बातें कही। आप हमारे हीरो थे और रहेंगे। लेकिन अब यह सुनकर दिल भर जाता है कि अब हमें आपके बिना जीना होगा। ये कैसा समय है कि हम आपको अच्छे से गुडबाय तक नहीं बोल पाए। अब हमारी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।'
आपको बता दें, स्नेहा वाघ छोटे परदे की चर्चित अभिनेत्री हैं। 13 साल की उम्र में मराठी थिएटर से एक्टिंग की शुरुआत करने वालीं स्नेहा ने ज्योति, चंद्रशेखर, मेरे सांई, चंद्रगुप्त मौर्य और एक वीर की अरदास वीरा जैसे शोज में काम किया है। आखिरी बार स्नेहा का कहत हनुमान जय श्री राम में देखा गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।